दरभंगा : बिहार के दरभंगा शहर में मंगलवार को सरदार पटेलकी जयंती मनाने पहुंचे भाजपा के विधायक संजय सरावनी को बाढ़ पीड़ितों ने जूता-चप्पल और झाड़ू दिखाकरअपना विरोध दर्ज कराया. बताया जाता है कि बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज थे. हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों का आरोप था कि बाढ़ के महीनों बीत जाने के बाद भी राहत की राशि उन्हें नहीं अब तक मिल सकी है.
घटना शहर के वार्ड नंबर- 7 के कबड़ाघाट मुहल्लाकीहै. जहांपटेलजयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा विधायकपहुंचेथे. जैसे ही विधायक पटेल जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर मंच पर पहुंचे तभी वह उपस्थित लोगों ने हंगामाशुरू कर दिया.इसदौरान नाराज लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीऔर विधायक को चप्पल व झाड़ू भी दिखाये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देखते ही देखते विधायक समर्थकों और बाढ़ पीड़ितों के बीच धक्का मुक्की की नौबत बन गयी. विरोध करने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे.
इसके बाद स्थितिको संभालनेके मद्देनजर विधायक संजय सरावगी ने मंच से माइक अपने हाथ में लिया और कहा, सरकार बाढ़ राहत देने के लिए संकल्पित है और यहां देर होने की वजह नगर निगम है. बाद में लोगों का गुस्सा कुछ कम होने के बाद विधायक मौके से रवाना हुए.