फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म के साथ कभी कोई समझौता नहीं करते. वे सेट से लेकर कलाकारों के कॉस्ट्यूम को लेकर सीरीयस रहते हैं. इनदिनों भंसाली अपनी आनेवाली फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. अब खबरें हैं कि भंसाली ने फिल्म के कुछ सीन्स को कट करने का फैसला किया है. असल में जब फिल्म फाइनल कट के साथ तैयार हुई तो इसका रनिंग टाइम 210 मिनट हो रहा था.
भंसाली और उनकी टीम को लगा कि आज के मुताबिक फिल्म की लंबाई काफी ज्यादा है ऐसे में दर्शक बोर हो सकते हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम के साथ डिस्कस करने के बाद फिल्म के कुछ सीन्स को हटाने का फैसला किया. फिल्म दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
बताया जा रहा कि भंसाली ने फैसला किया है कि वो पूरे ध्यान से फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चलायेंगे, क्योंकि वे नहीं चाहते इस कारण तीनों कलाकारों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. लेकिन भंसाली के बारे में ये बात सभी जानते हैं कि वो अपनी फिल्म के साथ कोई समझौता नहीं करते. अगर उन्हें फिल्म से जुड़ा कोई फैसला लेना है तो वे कलाकारों की नाराजगी की भी चिंता नहीं करते.
भंसाली का एक ही मकसद होता है कि वो दर्शकों को उनकी फिल्म देखते वक्त एक अलग एक्सपीरीयंस मिले. पिछले दिनों में खबरें थी रणवीर और शाहिद में अपने रोल टाइमिंग को लेकर काफी खींचातनी हुई थी. हालांकि दोनों स्टार्स ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया था. ये तो बाद में ही पता चल पायेगा कि भंसाली कौन-कौन से सीन्स में अपनी कैंची चलाते हैं…!