17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में इलाजरत बिरहोर बच्चे की हालत बिगड़ी, बीडीअो ने सहायता राशि भिजवायी

मांडू: रिम्स में इलाजरत चार माह का बिरहोर बालक सूरज के उपचार में जब अस्पताल में कोई ध्यान नहीं दिया गया, तो उनके माता- पिता उग्र होकर चिकित्सकों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. माता लखीमनी देवी और पिता मनोज बिरहोर ने बताया कि अस्पताल में दो दिनों से बच्चा का […]

मांडू: रिम्स में इलाजरत चार माह का बिरहोर बालक सूरज के उपचार में जब अस्पताल में कोई ध्यान नहीं दिया गया, तो उनके माता- पिता उग्र होकर चिकित्सकों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. माता लखीमनी देवी और पिता मनोज बिरहोर ने बताया कि अस्पताल में दो दिनों से बच्चा का इलाज हो रहा है. उपचार के नाम पर बच्चे को केवल स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. बच्चे की हालत में अब तक कोई सुधार नहीं है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने परिजनों से मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को भी दी. बताया गया कि अस्पताल के डॉक्टर बच्चे के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने तत्काल इसकी सूचना उपायुक्त को दी और पीड़ित बालक के इलाज के लिए प्रखंड के कल्याण विभाग से दो हजार की राशि रिम्स भेजवायी. जानकारी के अनुसार, मांडू चट्टी पंचायत अंतर्गत दांदूदोहर निवासी मनोज बिरहोर अपने चार माह के पुत्र सूरज को लेकर शनिवार को सीएचसी मांडू पहुंचा. वहां केंद्र के चिकित्सक ने बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. तब से बालक का उपचार रिम्स में चल रहा था.

रिम्स में बालक का होगा समुचित उपचार : बीडीओ

बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि रिम्स में बालक का समुचित उपचार के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में नन्हे बालक के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने अस्पताल के वरीय पदाधिकारी से बात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें