7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में दस्तावेज जमा करने का निर्देश, जांच में सहयोग नहीं किया, तो वेतन नहीं

जमशेदपुर : जिले के अल्पसंख्यक स्कूलों में बहाल शिक्षकों की बहाली की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कर रहे हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने सभी 15 अल्पसंख्यक स्कूल प्रबंध समिति को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर चेक लिस्ट के अनुसार संबंधित दस्तावेज सौंपने को कहा है. अगर दस्तावेज जमा […]

जमशेदपुर : जिले के अल्पसंख्यक स्कूलों में बहाल शिक्षकों की बहाली की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कर रहे हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने सभी 15 अल्पसंख्यक स्कूल प्रबंध समिति को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर चेक लिस्ट के अनुसार संबंधित दस्तावेज सौंपने को कहा है.
अगर दस्तावेज जमा नहीं किये गये तो विभाग इसकी रिपोर्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भेज देगा. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्कूलों द्वारा दस्तावेज सौंपने में देर की जाती है तो वेतन निर्धारण नहीं हो पायेगा.

सिर्फ दो स्कूलों ने ही अब तक सौंपे हैं दस्तावेज
वर्ष 2011 से 2016 के बीच अल्पसंख्यक प्राथमिक स्कूलों में हुई शिक्षकों की नियुक्ति की जांच के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक की अोर से 17 अक्तूबर को एक बैठक कर 23 अक्तूबर तक चेकलिस्ट भर कर सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा था, लेकिन भारत सेवा श्रम संघ व खालसा मध्य विद्यालय बर्मामाइंस के अलावा किसी भी विद्यालय प्रबंध समिति ने चेक लिस्ट को भर कर विभाग के पास नहीं सौंपा है.
इन स्कूलों में नियुक्ति की चल रही जांच
स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाएं
एसएस गुजराती एमइ स्कूल, बिष्टुपुर जस्मीन ठाकुर, संगीता जोजो, प्रभाष चंद्र सिंह
टिनप्लेट खालसा मध्य विद्यालय प्रीतपाल कौर, कमलजीत कौर, मधु शर्मा
सेंट मेरीज हिंदी मिडिल स्कूल, बिष्टुपुर अंजु रोज कुजूर, अरिंदम बोस, दीप्ता बोस
विवेकानंद मिडिल स्कूल, बिष्टुपुर अर्पिता सिन्हा, सरिता कुमारी
जीइएल चर्च मिडिल स्कूल, सीतारामडेरा प्रेम मणि रोशनी खलखो
विवेकानंद मिडिल स्कूल, चेनाब रोड यमुना महतो
विवेकानंद मिडिल स्कूल, सिदगोड़ा प्रभावती शर्मा, पिंकी मौर्य
लेडी इंदर स्कूल मिडिल स्कूल, इन्द्रनगर मंजुला रोजलिन तिर्की, सुषमा कुमारी चौरसिया, भारती सिंह, नीलम कुमारी
सेंट जोसेफ मिडिल स्कूल, गोलमुरी मंजुला बाड़ा, नीतू तिर्की, सोनी सिंह
एसपीजी मिशन प्रा. स्कूल, टुइलाडुंगरी सुशीला सोरेन, जोशिका पूर्ति
श्री गुजराती मिडिल स्कूल, साकची भावना साह, पूरा कुमारी
पब्लिक वेलफेयर मिडिल स्कूल, मानगो नजरीन परवीन, परवीन समा
टिनप्लेट आंध्रा मिडिल स्कूल, गोलमुरी संजय सिंह, सुनीता शर्मा
सेंट जोसेफ मिडिल स्कूल, गोलमुरी कुमारी अनीमा किंडो, शशि किरण एक्का
जीइएल चर्च प्राथमिक विद्यालय, सोनारी अमोलाबुढ़
खालसा मध्यविद्यालय बर्मामाइंस स्नेहलता बारला, जसपाल कौर
भारत सेवाश्रम संघ विद्या मंदिर सोनारी शिल्पी कुमारी, अंशु लकड़ा, रघुनाथ मुर्मू,फूलमनी टुडू, शमा शालिनी तिर्की
शिक्षकों का नहीं हो सका है वेतन निर्धारण
जिले के अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की पूरी प्रक्रिया की जांच पूरी नहीं होने से शिक्षकों के वेतन का निर्धारण नहीं हो पाया है. पिछले छह साल से पढ़ा रहे शिक्षक-शिक्षिकाअों को भी अब तक वेतन नहीं मिल पाया है. अगर इस
बार भी शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन नहीं किया जाता है, तो उन्हें वेतन नहीं मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें