11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार से नवजातों की मौत के कारण तलाशेगी केंद्रीय टीम

जमशेदपुर: सेंट्रल रिव्यू टीम चार से आठ नवंबर तक पूर्वी सिंहभूम के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेगी. 24 सदस्यों वाली टीम एक दिन में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आठ सब सेंटर व आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर जायेगी और मातृ-शिशु के मृत्यु दर की जांच […]

जमशेदपुर: सेंट्रल रिव्यू टीम चार से आठ नवंबर तक पूर्वी सिंहभूम के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेगी. 24 सदस्यों वाली टीम एक दिन में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आठ सब सेंटर व आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर जायेगी और मातृ-शिशु के मृत्यु दर की जांच करेगी. टीम जांच में बच्चों के टीकाकरण, प्रसव की सुविधा, केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती को मिल रही सुविधाओं की भी जांच करेगी. टीम उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं और कमियों को देखने के बाद कारणों पर फोकस करेगी.
केंद्रीय टीम के निरीक्षण को लेकर सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों को 2015 से लेकर अब तक का रिकाॅर्ड तैयार रखने का निर्देश दिया है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में जहां भी प्रसव की सुविधा है, उसे अपडेट किया जा रहा है.
डेंगू, जापानी बुखार की लेगी जानकारी. सिविल सर्जन ने बताया कि केंद्रीय टीम के सदस्य जिला में डेंगू, जापानी बुखार, चिकनगुनिया सहित अन्य बीमारियों की जानकारी लेंगे. टीम यह भी देखेगी कि अब तक बीमारियों से बचाव के लिए क्या उपाय किये गये. 2015 से अब तक कितने मरीज मिले, कितने मरीजों की मौत इन बीमारियों से हुई इसकी जानकारी भी टीम लेगी.
जिला में स्वास्थ्य केंद्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 09
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 18
उप स्वास्थ्य केंद्र 244
आंगनबाड़ी केंद्र 1722

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें