जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर माह तक) का वित्तीय परिणाम जारी कर दिया गया है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ा है जबकि समूह में भी अपेक्षाकृत सुधार हुआ है. कंपनी ने पूरे समूह की ओर से चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.24 मिलियन टन स्टील का जबकि सिर्फ टाटा स्टील में 3.03 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया है. यह 15 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
पूरे समूह के टैक्स व अन्य देनदारियों के बाद का मुनाफा 1018 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. टाटा स्टील ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल 1834 करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि कंपनी की कैश लिक्विडिटी (नकदी)19800 करोड़ रुपये बैंक के पास जमा है.
टाटा स्टील का भारत में दूसरी तिमाही में प्रोडक्शन 3.08 मिलियन टन हुआ था. भारत में कर भुगतान के पूर्व 3408 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
बेहतर प्रोडक्शन व ग्रोथ : टीवी नरेंद्रन
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी का बेहतर प्रोडक्शन रहा है. हमारे एक्सपर्ट ने बेहतर भूमिका निभायी है. हर स्तर पर ग्रोथ दर्ज किया गया है. हमारे स्टील की डिमांड भी बढ़ी है इससे ग्रोेथ हो पाया है.
टाटा स्टील का अकेले व ग्रुप के कारोबार की स्थिति
आइटम-दूसरी तिमाही टाटा स्टील अकेला-दूसरी तिमाही टाटा स्टील समूह
प्रोडक्शन 3.03 मिलियन टन 6.24 मिलियन टन
स्टील डिलिवरी 3.08 मिलियन टन 6.45 मिलियन टन
टर्नओवर 14221 करोड़ रु 32464 करोड़ रुपये
टैक्स भुगतान के बाद लाभ 1294 करोड़ रु 1018 करोड़ रुपये