पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बूथ स्तर पर हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी, इसके लिए एक खाका तैयार किया जाएगा. हिंसा रोकने के योजना बनायेंगे ताकि मतदाता निडर होकर वोट डाल सकें.
उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय व्यक्तिगत रूप से जमीनी हालात का जायजा लेंगे और जरूरत पड़ने पर इसमें किसी तरह का बदलाव करने के लिये प्रदेश नेतृत्व के साथ सलाह-मशविरा करेंगे. भाजपा के प्रदेश महासचिव सयंतन बासु ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.