छपरा (सारण) : एसपी हरकिशोर राय ने सोनपुर मेले में बनाये गये 18 अस्थायी थानाें में थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया है. इसकी सूची जारी कर दी गयी है. एसपी ने बताया कि पांच पुलिस निरीक्षक तथा 13 पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा एक एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी को मेले में तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नखास , मीना बाजार, चिड़िया बाजार तथा थियेटर थाने 32 दिनों तक कार्य करेगा और शेष थाने चार दिनों के लिए बनाये गये हैं.