15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 351वें शताब्दी प्रकाश पर्व का आगाज 13 दिसंबर से

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रकाश पर्व का आगाज 13 दिसंबर से होगा. महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि शताब्दी प्रकाश पर्व के समापन व 351वां प्रकाश वर्ष के आयोजन को लेकर 13 दिसंबर से 11 दिवसीय प्रभात फेरी आरंभ होगी. जिसका […]

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रकाश पर्व का आगाज 13 दिसंबर से होगा. महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि शताब्दी प्रकाश पर्व के समापन व 351वां प्रकाश वर्ष के आयोजन को लेकर 13 दिसंबर से 11 दिवसीय प्रभात फेरी आरंभ होगी.
जिसका समापन 23 दिसंबर को बड़ी प्रभात फेरी से होगी. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 25 दिसंबर को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. इसके लिए धार्मिक आयोजन की रूपरेखा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है. प्रारंभिक धार्मिक आयोजन की तय रूपरेखा में यह कार्यक्रम होगा.
प्रकाश पर्व का मुख्य आयोजन
13 से 23 दिसंबर तक : प्रभात फेरी का होगा आयोजन.
22 दिसंबर को : प्रकाश पर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम में 22 दिसंबर को तख्त साहिब के मुख्य पंडाल में संत समागम कराया जायेगा.
21 से 26 तक सजेगा दीवान. प्रकाश पर्व पर मुख्य पंडाल में 21 से 26 दिसंबर तक दीवान सजेगा, जिसमें कवि व कीर्तन दरबार के साथ अन्य आयोजन होगा.
24 को दिसंबर : 24 दिसंबर को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो तख्त साहिब तक आयेगा.
25 दिसंबर को : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. जिसमें शबद-कीर्तन के साथ धार्मिक आयोजन होगा.
प्रभात फेरी आज आयेगी गुरुद्वारा गुरु के बाग
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549वीं प्रकाश उत्सव समारोह पर रविवार से निकल रही प्रभातफेरी सोमवार को भी तख्त साहिब से अहले सुबह पंज प्यारों की अगुआई में निकली. प्रभात फेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के रास्ते गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा पहुंची. यहां दर्शन करने के बाद वहां से हांड़ी साहिब गुरुद्वारा दानापुर होते हुए वापस लौटी. प्रभातफेरी में संयोजक दर्शन सिंह, तेजिंदर सिंह, प्रेम सिंह, रंजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा समेत काफी लोग शामिल थे. मंगलवार को तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभातफेरी गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में दर्शन करने के बाद वापस लौटेगी.
प्रभात फेरी का समापन दो नवंबर को बड़ी प्रभात फेरी से होगा. एक नवंबर को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में व दो नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ प्रकाशोत्सव को लेकर रखा जायेगा.
न नवंबर को झुलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब तक आयेगा. तख्त साहिब पहुंचने के बाद कवि व कीर्तन दरबार का आयोजन होगा.
प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह चार नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से रागी, संत व प्रचारक आ रहे हैं. इसके साथ ही सिख संगतों का जत्था भी तख्त साहिब पहुंच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें