10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कोलियरियों को जल्द चालू करने की मांग

लोअरकेंदा कोिलयरी पिट पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की सभा नोटबंदी के िखलाफ काला िदवस को सफल बनाने का आह्वान हरिपुर. केंदा एरिया के लोअरकेंदा कोलियरी पिट पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने सभा का आयोजन किया. इसमें केंदा एरिया के न्यूकेंदा तीन नंबर िपट प्योर जामबाद िपट तथा बंद कोिलयरियों को को चालू करने, […]

लोअरकेंदा कोिलयरी पिट पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की सभा
नोटबंदी के िखलाफ काला िदवस को सफल बनाने का आह्वान
हरिपुर. केंदा एरिया के लोअरकेंदा कोलियरी पिट पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने सभा का आयोजन किया. इसमें केंदा एरिया के न्यूकेंदा तीन नंबर िपट प्योर जामबाद िपट तथा बंद कोिलयरियों को को चालू करने, आठ नवंबर को तृणमूल कांग्रेस आहूत काला दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
सभा को संबोधित करते हुये केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह ने कहा िक केंदा एरिया की विभिन्न कोलियरियां पानी भरने के कारण बंद होने के कगार पर है. पानी भरने के कारण उत्पादन प्रभािवत हो रहा है. एरिया को रोजाना 1.5 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने पानी िनकालने के िलये उचित व्यवस्था करने तथा बंद कोलियरियों को जल्द चालू करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा िक दसवां वेतन समझौता श्रमिक हित में है.
लेकिन कुछ यूनियनें निजी फायदे के िलये श्रमिकों को िदग्भ्रमित कर रही हैं. कोयला श्रमिकों को एक नवंबर को प्रमोशन िदया जाता है लेिकन अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं है. लंबे समय से िकसी को प्रमोशन नहीं मिला है. प्रबंधन को जल्द कदम उठाना होगा अन्यथा केकेएससी बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा िक केंद्र की नोटबंदी के खिलाफ आठ नवंबर को तृणमूल कांग्रेस काला दिवस के रूप में मनायेगी. इसे पूरी तरह सफल बनाना होगा. तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा िक मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से असफल सािबत हुआ है.
ना काला धन वापस आया और ना ही कोई लाभ ही हुआ. आठ नवंबर को पूरे राज्य में काला दिवस मनाया जायेगा. सभा को राजन चटर्जी, रूपक चक्रवर्ती और हैदर अली आदि ने भी संबोिधक िकया. सभा को सफल बनाने में बापी मुखर्जी, उत्तम बनर्जी, कांग्रेस साहू, उत्तम पाल, दयामय मंडल और अशोक बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें