चानन के चुरामन बीघा गांव की घटना
चानन : थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत के चुरामन बीघा गांव में रविवार की देर रात एक घर में गांव के ही एक युवक प्रवेश कर घर की विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है़
जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति बाहर किसी शहर में कार्य करता है व विवाहिता अपनी सास व देवर के साथ गांव में ही रहती है. पीड़िता द्वारा थाना में दिये आवेदन के अनुसार पीड़िता रविवार की रात लगभग 12 बजे अपने घर में लेटे हुए अपने पति के साथ मोबाइल पर बात कर रही थी कि गांव के ही मोहन मोदी का पुत्र तुलसी मोदी (18 वर्षीय) घर की दीवार फांद कर उसके कमरे में चला आया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा़
उसके द्वारा चिल्लाने पर घर में सोयी सास और देवर जग गये और जब तक वे उनके कमरे में पहुंचते तब तक तुलसी भाग खड़ा हुआ़. जब उनकी सास और देवर इसकी शिकायत करने उसके घर पहुंची तो उसके घर वाले उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. वहीं इस संबंध में एसआइ कमल सिंह ने बताया की मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना स्थल की जांच की व आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है.