11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया के कारण भूख से हो रही मौत

विरोध. सिदो कान्हू पार्क के समीप कांग्रेस का धरना, एमटी राजा ने कहा पाकुड़ : डिजिटल इंडिया की जल्दबाजी के कारण राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं. डीलर के पास अनाज रहते हुए नेटवर्क व आधार कार्ड जोड़ने की समस्या के कारण लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रहा है. यह बातें कांग्रेस के […]

विरोध. सिदो कान्हू पार्क के समीप कांग्रेस का धरना, एमटी राजा ने कहा

पाकुड़ : डिजिटल इंडिया की जल्दबाजी के कारण राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं. डीलर के पास अनाज रहते हुए नेटवर्क व आधार कार्ड जोड़ने की समस्या के कारण लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रहा है. यह बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पाकुड़ के प्रभारी एमटी राजा ने सिदो-कान्हू पार्क के समीप कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते कहा. पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री राजा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आम लोगों के समक्ष अपनी बातों को रख रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा की फूट डालो व राज करो की नीति अपना रही है. महंगाई की बात तो अब आम लोग भी करना छोड़ दिये हैं. भाजपा के राज में घरेलू जरुरतों की चीजों में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई से लोग अब तंग ही नहीं आ रहे हैं. लोग इसे अपनी आदत भी समझने लगे हैं. कहा रोजगार दिलाने का वादा करने वाली सरकार भी आज जान रही है पाकुड़ से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग रोजगार को लेकर बाहर जाने को विवश हो रहे हैं.
कांग्रेस के देवीलाल मुर्मू ने कहा कि क्षेत्र के डीलर अपने क्षेत्र की जनता को पहचानती है और उसके लिए डीलर ही खुद आधार कार्ड होते हैं. ऐसे में आधार कार्ड का फंडा लगा कर सरकार ने गरीब लोगों के निवाला को छीनने का काम किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम स्मार पत्र डीसी को सौंपा. मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन ने किया.
आक्रोश
बढ़ती महंगाई पर भी सरकार पर साधा निशाना
कहा, भाजपा की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी
राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपा
क्या हैं मांगें
राज्य में भूख से हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने,10 लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराने, गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे लोगों को राशन कार्ड दिये जाने, वंचित, लाचार व बेबस लोगों को वृद्धा पेंशन से जोड़ने, डीजल-पेट्रोल पर वैट आधा किये जाने, जीएसटी को वापस लिये जाने, पाकुड़ के बंद पड़े पत्थर व कोयला उद्योग को अविलंब चालू करने व सरकार द्वारा कालाधन वापस लाने की व्यवस्था किये जाने की मांग शामिल है.
ये थे मौजूद
मौके पर निरंजन मिश्रा, प्रो जोएल मरांडी सहित अन्य ने भी संबोधित किया. वहीं उपरोक्त मौके पर जिला प्रवक्ता मो मुख्तार हुसैन, किरण बाला हांसदा, नीलू हेम्ब्रम, संतु चौधरी, मो एहदिन शेख, प्रमोद डोकानिया, तस्लीम आरिफ आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें