चक्रधरपुर : चक्रधपुर स्टेशन के पास रविवार रात आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बोकारो जिले का रहने वाला था और पुणे से जमशेदपुर जा रहा था. बताया जाता है कि ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होने के कारण यह घटना हुई.
Advertisement
ट्रेन से गिरकर बोकारो के युवक की हुई मौत
चक्रधरपुर : चक्रधपुर स्टेशन के पास रविवार रात आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बोकारो जिले का रहने वाला था और पुणे से जमशेदपुर जा रहा था. बताया जाता है कि ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होने के कारण यह घटना हुई. मृतक की जेब से मिले वोटर कार्ड […]
मृतक की जेब से मिले वोटर कार्ड से उसकी पहचान बोकारो जिले के बारहमसिया जिला बोटाबुआ चंदनकियारी निवासी रामबिहारी सिंह के पुत्र विकास सिंह (26) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार वह चक्रधरपुर के पूर्वी केबिन के समीप पोल संख्या 311/18-1 डाउन लाइन में ट्रेन से गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं.
सूचना मिलने के बाद जीआरपी चक्रधरपुर ने सोमवार की सुबह शव को पटरी से उठाया. मृतक की जेब से वोटर कार्ड व मोबाइल एवं पुणे से टाटानगर तक का जेनरल टिकट मिला. रेल पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement