खुशखबरी 4 नगर परिषद की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
हर गरीब को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास
खुशखबरी 4 नगर परिषद की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय साहिबगंज : नगर परिषद बोर्ड की मासिक बैठक सोमवार को की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने किया. इस मौके पर राजेश प्रसाद गोंड ने उपस्थित वार्ड पार्षदों से कहा कि सभी लोग अपने अपने वार्ड में ईमानदारी पूर्वक काम करें […]
साहिबगंज : नगर परिषद बोर्ड की मासिक बैठक सोमवार को की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने किया. इस मौके पर राजेश प्रसाद गोंड ने उपस्थित वार्ड पार्षदों से कहा कि सभी लोग अपने अपने वार्ड में ईमानदारी पूर्वक काम करें और हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने हेतु आवेदन के अनुशंसा कर कार्यालय को समर्पित करें. चूंकि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि पूर्व में आवास हेतु जो सूची तैयार की गयी थी सूची के अनुसार भौतिक सत्यापन कराया गया है. जिसमें प्रथम चरण में पैरामीटर के अनुसार 437 लाभुकों का चयन हुआ है.
बाकि जिन लाभुकों का चयन नहीं हो पाया है, उसे पुन: जांच हेतु वार्ड पार्षदों को दी गयी है. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर सभी वार्ड पार्षद अपने अपने क्षेत्र के नामों की सूची पर पुन: मंथन कर रिपोर्ट सौंपेगे. जिसे आवास हेतु चयनित किया जायेगा. गत बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की मार्गदर्शिका के अनुसार समुचित तैयारिया पर चर्चा की गयी. वार्ड स्तर पर गठित उपसमितिया का पुनर्गठन तथा संचालन पर विचार किया गया. दीपावली एवं छठ के अवसर पर नगर पर्षद की ओर से किये गये कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के रूप में निर्णय लिया गया. वहीं दूसरी ओर बोर्ड की बैठक के समापन के बाद स्थायी समिति की बैठक भी कर ली गयी. बैठक में कार्यालय के पत्रांक 2338 दिनांक 25 अक्तूबर 2017 के अनुसार स्थायी समिति की बैठक की गयी. उक्त बैठक में साहिबगंज नगर पर्षद बोर्ड द्वारा प्रस्ताव के आलोक में छोटा छोटा कार्य विभागीय स्तर पर कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बोर्ड द्वारा प्रस्ताव के आलोक में फॉगिंग मशीन व बिजली कार्य कराने, हाइड्रोलिक मशीन, सीढ़ी, सफाई कार्य हेतु टीपर का क्रय करने हेतु निविदा की प्रक्रिया अपनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. छठ पूजा के दौरान घाट में बैरिकेटिंग के कार्य का भुगतान हेतु सहमति प्रदान की गयी. इस मौके पर उपाध्यक्ष विनीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रकाश, जामुन दास, संगीता देवी, मर्जिना खातून, त्रिलोकी, आजाद हुसैन, नूरजहां बीबी, निजामुद्दीन सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement