सुलतानगंज : पांच बच्चों का मुंडन कराने बाबाधाम जा रहे लखीसराय के एक परिवार की एक तीन साल की बच्ची सोमवार को सुलतानगंज गंगा घाट पर ही छूट गयी. बच्ची को रोते देखा, तो वहां मौजूद लोगों ने उसके परिजनों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद लोगों ने थाना को सूचना दी. पुलिस बच्ची को अपने साथ थाना ले गयी. लखीसराय के अभयपुर के कटहरा निवासी सकलदेव यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ पांच बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे.
इससे पहले सभी सुलतानगंज में गंगा स्नान करने पहुंचे थे. भूलवश वे लोग तीन साल की बच्ची को छोड़ बाबाधाम के लिए निकल गये. जब मुंडन कराने की बारी आयी, तो चार बच्चे ही थे. उनलोगों ने बच्ची की देवघर में काफी खोजबीन की. इसके बाद परिजन सुलतानगंज पहुंचे. गंगा घाट पर खोजबीन की. पता चला कि बच्ची थाना में है. थाना में बच्ची को देख परिजनों ने राहत की सांस ली. इसके बाद सभी फिर से मुंडन कराने देवघर गये.