17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग से आ रहे छात्र को बोलेरो ने रौंदा

नावानगर : तेज रफ्तार का कहर सोमवार को एनएच 30 पर देखने को मिला. तेज गति से आ रही बोलेरो ने कोचिंग से पढ़कर घर जा रहे छात्र को रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय […]

नावानगर : तेज रफ्तार का कहर सोमवार को एनएच 30 पर देखने को मिला. तेज गति से आ रही बोलेरो ने कोचिंग से पढ़कर घर जा रहे छात्र को रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मुआवजा की मांग करते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा.

शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी गुलशन कुमार का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार साइकिल से कोचिंग करने सोनवर्षा आया हुआ था. कोचिंग करने के बाद घर वापस जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने छात्र को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गयी.

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण : घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. वाहनचालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजा की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को घटनास्थल पर ही जाम कर दिया. जाम रहने के कारण यातायात व्यवस्था एक घंटे तक ठप हो गया. बाद में पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं फिर भी प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है.
दो किलोमीटर तक बोलेरो का ग्रामीणों ने किया पीछा : घटना के बाद बोलेरोचालक तेजी से वाहन को लेकर भागने लगा. ग्रामीणों ने वाहन का पीछा भी किया लेकिन तेज गति होने के कारण वाहनचालक वाहन सहित भागने में कामयाब हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस को इसकी सूचना देने के बावजूद सक्रिय नहीं हुई. नहीं तो वाहन सहित चालक पकड़ा जाता. विदित हो कि कुछ दिन पहले भी वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी थी.
छात्र के घर पसरा मातमी सन्नाटा : बच्चे को पढ़ाने के लिए गुलशन कुमार किराये के मकान लेकर रहता है. शुभम बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था. छात्र के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की खबर सुनकर कई लोग शुभम के घर पहुंचे और परिजन को ढांढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें