फुलवारीशरीफ : बेखैाफ चोरों ने फुलवारीशरीफ थाना के मौर्य बिहार कॉलोनी में सोमवार को दिन दहाड़े एलआईसी एजेंट अजय प्रसाद के बंद घर में सेंध लगा दिया. चोर यहां से चार लाख के गहने और दस हजार रुपये चोरी कर के फरार हो गये. अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे दिन में एलआईसी के काम से वह बाहर निकला. करीब साढ़े तीन बजे जब वापस आया तो देखा की घर से चार लाख के गहने और दस हजार रुपये नकद चोरी हो गये हैं.
अजय के अनुसार चोर छत के करकट को तोड़ कर घर में घुस अलमारी में रखे गहने और नकद लेकर फरार हो गये. बता दें कि इस से पूर्व भी इसी कॉलोनी में एम्स पटना के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ रीना के घर से भी चार लाख के गहने चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस अब तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.