हड्डों के झुंड ने शौच को जा रहे वृद्ध पर किया हमला
Advertisement
हड्डों के डंक से वृद्ध की गयी जान
हड्डों के झुंड ने शौच को जा रहे वृद्ध पर किया हमला बैकुंठपुर : सबीली गांव में सोमवार को हड्डों के काटने से वृद्ध की मौत हो गयी. 62 वर्षीय नारायण राय सुबह में शौच के लिए गये थे, जहां हड्डों ने हमला कर दिया. जब तक लोग बचाने पहुंचे तब तक उनकी मौत हो […]
बैकुंठपुर : सबीली गांव में सोमवार को हड्डों के काटने से वृद्ध की मौत हो गयी. 62 वर्षीय नारायण राय सुबह में शौच के लिए गये थे, जहां हड्डों ने हमला कर दिया. जब तक लोग बचाने पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गयी थी. बीडीओ निभा कुमारी, सीओ राणा रंजीत सिंह आदि ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. वृद्ध की मौत के बाद घर में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घर पर परिजनों को सांत्वना देनेवालों का तांता लग गया. मुखिया सुनील सिंह ने बताया मृतक वृद्ध का दाह-संस्कार कर दिया गया. वृद्ध की मौत के बाद भी हड्डों का आतंक कम नहीं हुआ और उनका झुंड क्षेत्र में इधर-उधर घूमता रहा.
इससे लोग काफी भय में रहे. हड्डों के आतंक की दूसरी घटना गांव के पास स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में घटी. यहां स्कूल की तरफ हड्डों के झुंड को आते देख कर स्कूल के बच्चे मारे डर के भाग गये और शिक्षक भी सहम गये. वहीं, स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि हड्डों को देख कर बच्चे भाग गये और बच्चों के लिए बनाया गया मध्याह्न भोजन बर्बाद हो गया. उधर, हड्डों के आतंक की सूचना पाकर बीडीओ निभा कुमारी व सीओ राणा रंजीत सिंह आदि ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement