बेगूसराय :बिहारके बेगूसराय जिले के बीहटके सिमरिया धाम में आयोजित कल्पवास व महाकुंभ मेले को लेकर कुंभ सेवा समिति के नेतृत्व में चल रही महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि इस गंगा आरती में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. दिन के दो बजे के बाद से गंगा आरती में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है, जो रात्रि के नौ बजे तक लगातार जारी रहता है. हरिद्वार के कलाकारों के द्वारा की जा रही गंगा आरती की मनोरम छटा को देखने के लिए न सिर्फ बेगूसराय वरन राज्य के कई अन्य जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी, मंत्री, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, समाजसेवी समेत अन्य लोग इस मौके पर पहुंच कर यजमान बनते हैं और इस कार्यक्रम में भाग लेकर सुखद अनुभूति प्राप्त करते हैं.
गंगा आरती के दौरान अलग-अलग सांस्कृतिक टीमों द्वारा प्रतिदिन भजन की प्रस्तुति भी की जा रही है. इस आयोजन को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है. शाम में गंगा घाट की छटा देखते ही बन रही है. एक साथ लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में फैले पर्णकुटीर व इन पर्णकुटीर में जगमगाती बिजली की रोशनी को देख कर लोग भाव विभोर हो रहे हैं. राजेंद्र पुल से होकर यात्रा करने वाले लोग भी कुछ क्षण के लिए रुक कर सुखद अनुभूति प्राप्त करना नहीं भूलते.