10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, तेंदुलकर को पछाड़ा

दुबई : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ आज एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गये. इस दौरान वह रेटिंग अंकों के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले भारतीय हो गये है. कोहली नंबर एक रैंकिंग […]


दुबई :
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ आज एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गये. इस दौरान वह रेटिंग अंकों के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले भारतीय हो गये है. कोहली नंबर एक रैंकिंग दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से गंवाने के दस दिनों के बाद एक बार फिर शीर्ष पर काबिज हो गये. दिल्ली के इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कल खत्म हुए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बनाये 263 रन के दम पर 889 रेटिंग अंकों तक पहुंच गये जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक है.

बुमरा-भुवी डैथ ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : रोहित शर्मा

इस श्रृंखला को भारत 2-1 से अपने नाम किया. आईसीसी के बयान में कहा गया, इससे पहले 1998 में सचिन तेंदुलकर और इस साल विराट कोहली 887 अंकों के साथ सबसे अधिक रेटिंग अंक वाले भारतीय बल्लेबाज थे. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रृंखला में 174 रन बनाने के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 799 अंको तक पहुंचे, हालांकि उनकी रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ और वह सातवें स्थान पर बने हुये है.

INDvsNZ : रोहित-कोहली का धमाका, भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया, लगातार 7वीं श्रृंखला पर कब्जा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ताजा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर आ गये. गेंदबाजों में पाकिस्तान के हसन अली पहले पायदान पर बने हुये है जबकि न्यूजीलैंड श्रृंखला में छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गये. श्रृंखला में 2-1 की जीत भारतीय टीम को रैंकिंग में नंबर एक बनाने के लिए काफी नहीं था. भारत से दो अंकों की बढ़त के साथ दक्षिण अफ्रीका (121 अंकों) शीर्ष पर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें