16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 फीसदी बढ़कर 2,869 करोड़ रुपये हुआ HDFC का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ

मुंबई : आवास ऋण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.3 प्रतिशत बढ़कर 2,869.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,446.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में […]

मुंबई : आवास ऋण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.3 प्रतिशत बढ़कर 2,869.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,446.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 16,583.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14,526.69 करोड़ रुपये रही थी. दूसरी तिमाही में एकल आधार पर एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,101.12 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,826.50 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें… दिसंबर में होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में कटौती की उम्‍मीद

तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की आमदनी बढ़कर 8,760.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,103.15 करोड़ रुपये रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें