मुजफ्फरपुर: एनडीए के अगुवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व शक्ति की ओर बढ़ चला है. आज विश्व के अधिकतर मजबूत राष्ट्र ने भारत की बढ़ती हुई शक्ति को स्वीकार किया है. इसका परिणाम है कि आज डोकलाम मुद्दे पर चीन जैसे शक्तिशाली देश को भी घुटने टेकते हुए अपनी सेना को वापस करना पड़ा है.
ये बातें रालोसपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार ने विदेश नीति पर चर्चा करते हुए कही. रेडक्रॉस भवन में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि अमेरिका भी आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को स्पष्ट किया है कि आतंकवाद की समाप्ति के लिए टाल मटोल की नीति छोड़े.
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ललन पासवान ने कहा कि पूर्व के सरकार द्वारा बंद पड़े विकास के सभी दरवाजों काे खोलने के लिए वर्तमान सरकार अनवरत प्रयास कर रही है. शराबबंदी का ऐतिहासिक फैसला लेकर राष्ट्रीय मानक स्थापित किया है. साथ ही वर्तमान में विधि व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने की मांग की.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने कहा कि सांसद डॉ अरुण के नेतृत्व में संगठन को धारदार बनाने हेतु बिहार में पार्टी को बूथ स्तर पर संगठित करने की बात कही. मौके पर विभिन्न संगठनों से नाता तोड़ कई सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें पिंकी देवी, शंभु पोद्दार, राम कुमार राय, मुन्ना कुमार, सुरेश कुमार सिंह, केदार सहनी, हरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल है.
मुख्य वक्ताओं में विज्ञान स्वरूप सिंह, विनोद चौधरी निषाद, ओपी बिंद, आरपी सिन्हा कुशवाहा, सुरेंद्र गोप, एनके सिंह, हरेराम मिश्रा, श्वेता यादव, एमके गुड्डु, डीके सिंह, राकेश पांडेय, शमसेर, चंदन भगत, आरती सिंह, एके सिंह, प्रतिमा देवी, रामएकबाल राय, राजन गुप्ता आदि शामिल है. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, संचालन हरिराम मिश्रा, धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र कुमार ने किया.