19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: साहेबगंज के चैनपुर में मारपीट के दौरान घायल युवक की मौत का मामला, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार घंटे जाम

साहेबगंज: थाना क्षेत्र के चैनपुर में 27 अक्तूबर को हुई मारपीट में घायल विजय कुमार (26) की मौत के मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को परिजनों ने सोमगढ़ चौक पर शव रखकर साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे […]

साहेबगंज: थाना क्षेत्र के चैनपुर में 27 अक्तूबर को हुई मारपीट में घायल विजय कुमार (26) की मौत के मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को परिजनों ने सोमगढ़ चौक पर शव रखकर साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू,मुखिया अवधेश प्रसाद गुप्ता, जिपस पति अधिवक्ता विनोद कुमार, बीडीओ यूनुस सलीम,सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं पूर्व विधायक ने मोबाइल पर एसएसपी से बात कर बाकी बचे सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार व बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किया.बता दें कि जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था.पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के भाई अजय सिंह ने शिवप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, रामसकल सिंह, प्रिंस कुमार, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, राकेश सिंह, दीपक कुमार, चुनचुन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व श्रीनारायण सिंह को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सुरेश सिंह, प्रिंस कुमार, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह व प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
कई पीढ़ी से विजय के परिजनों का जमीन पर है कब्जा: मृतक के चाचा संजय सिंह ने बताया कि उन लोगों का कई पीढ़ी से उस जमीन पर कब्जा है. उनके पूर्वज लंबुरस बिहारी को कोई संतान नहीं था.उनकी पत्नी बदन कुंवर ने अपनी जमीन हम लोगों को रजिस्ट्री कर दी थी. लेकिन श्रीनारायण सिंह ने उस जमीन पर झूठा दावा जताते हुए केस कर दिया व 40 वर्षों से परेशान कर रखा है. उनका कहना था कि श्रीनारायण सिंह चकिया थाना क्षेत्र के सेमरा से 35 वर्ष पहले चैनपुर में आये व बलपूर्वक उन्हीं लोगों की जमीन पर घर बनवा लिया. अब अन्य जमीन पर भी कब्जा जमाना चाहता है.
इधर, श्रीनारायण सिंह की पत्नी गिरजा देवी का कहना था कि उनके पति के मामा को कोई संतान नहीं था. कानूनन उनके पति के मामा की जमीन पर उनका हक बनता है. लेकिन उनके मामा के पट्टीदार उस जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें