Advertisement
सप्तक्रांति एक्स: दो घंटा पहले ही प्लेटफॉर्म पर जुटी भीड़, जगह पाने के लिए दूसरे दिन भी यात्रियों के बीच मारामारी
मुजफ्फरपुर : सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी के सामने यात्रियों की लंबी कतार. उन्हें नियंत्रित करने की जद्दोजहद में आरपीएफ के जवानों के साथ जुटे रेलवे के अधिकारी और जल्दी बोगी में पहुंच कर जगह सुरक्षित करने के लिए चिंतित यात्री. रविवार की दोपहर यह तस्वीर दिखी मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर. अधिकारी […]
मुजफ्फरपुर : सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी के सामने यात्रियों की लंबी कतार. उन्हें नियंत्रित करने की जद्दोजहद में आरपीएफ के जवानों के साथ जुटे रेलवे के अधिकारी और जल्दी बोगी में पहुंच कर जगह सुरक्षित करने के लिए चिंतित यात्री. रविवार की दोपहर यह तस्वीर दिखी मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर. अधिकारी से लेकर यात्री तक, सबको पसीना छूट रहा था.
लाइन में लगे यात्रियों को डर सता रहा था कि थोड़ा भी पिछड़े तो पूरे सफर में दुश्वारी झेलनी पड़ेगी. उनका डर भी जायज था. दरअसल, बोगी में घुसने के बाद भी जगह सुरक्षित करना आसान नहीं था. जनरल बोगी में सीट फुल होने के बाद सामान रखने की जगह पर भी लोगों ने कब्जा जमा लिया. कुछ लोग लाइन तोड़ कर अंदर घुसने की कोशिश किये, तो उन्हें जवानों ने लाठी दिखा कर रोक दिया. इसको लेकर यात्रियों से नोकझोंक भी होती रही. बोगी में भी खूब धक्का- मुक्की भी हुई. यहां तक कि महिला कोच में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. आखिरकार, ट्रेन छूटने के बाद ही सबने राहत की सांस ली.
पर्व के बाद वापस लौटने की अफरा-तफरी
पर्व-त्योहार के बाद अक्सर ट्रेनों में धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है. दिवाली व छठ के लिए जिले के हजारों लोग दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित अन्य शहरों से घर आये थे. अब वापस लौटने लगे हैं. छठ के अगले दिन से ही प्रमुख शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को मुजफ्फरपुर से होकर जानेवाली प्रमुख ट्रेनों में काफी भीड़ रही. वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति, सेनानी सुपरफास्ट, पवन एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में भी यात्री धक्का- मुक्की करते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement