11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर घर में घुस कर लूट

हरलाखी के खिरहर गांव की घटना, हवाई फायरिंग हरलाखी (मधुबनी) : खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर गांव में हथियारों से लैस अपराधियों ने घर में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना गांव के नंदकिशोर चौधरी के घर दिनदहाड़े हुई. घटना के समय अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. […]

हरलाखी के खिरहर गांव की घटना, हवाई फायरिंग
हरलाखी (मधुबनी) : खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर गांव में हथियारों से लैस अपराधियों ने घर में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना गांव के नंदकिशोर चौधरी के घर दिनदहाड़े हुई. घटना के समय अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
अपराधियों ने घर के तीन सदस्यों को लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया. घटना का कारण रंगदारी नहीं देना बताया जा रहा है. इस संबंध में पीड़ित नंदकिशोर चौधरी ने खिरहर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार, गांव के ही कौशल मंडल, रंधीर मंडल, माधव मंडल व ललित मंडल ने उनसे पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की राशि नहीं देने पर आरोपितों ने हथियार के बल पर जबरन घर में घुस कर 50 हजार नकद सहित घर में रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिया. परिजनों ने लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और लोहे के रॉड से घर के दो सदस्यों कुमार राहुल व मणिशंकर कुमार को बुरी तरह पीटा. इससे दोनों घायल हो गये.
दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पीड़ित नंदकिशोर चौधरी झारखंड में ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं. छठ पर्व को लेकर वे अपने परिवार के साथ घर आये हुए थे. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें