21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के धार्मिक व पौराणिक स्थलों का होगा विकास : मंत्री

कमतौल : अहल्यास्थान ही नहीं प्रदेश के अन्य धार्मिक और पौराणिक महत्व के स्थल का विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पर्यटन का विकास हुए बिना प्रदेश ही नहीं देश का विकास नहीं हो सकता. इसके लिए आगे भी आवश्यकतानुसार राशि को बढ़ाया जाएगा. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव का […]

कमतौल : अहल्यास्थान ही नहीं प्रदेश के अन्य धार्मिक और पौराणिक महत्व के स्थल का विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पर्यटन का विकास हुए बिना प्रदेश ही नहीं देश का विकास नहीं हो सकता.
इसके लिए आगे भी आवश्यकतानुसार राशि को बढ़ाया जाएगा. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव का उदघाटन करते हुए यह बात कही.उन्होंने कहा कि सरकार के पास निधि और संसाधन की कमी नहीं होती है. इसलिए महोत्सव की राशि दुगुनी कर दी गयी है. केंद्र सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्ध है. इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि सह पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक संजय सरावगी, जीवेश कुमार, डीएम चंद्रशेखर सिंह आदि ने महोत्सव का उदघाटन किया.
रामजानकी मंदिर का कराया जाये जीर्णोद्धार : संजय. दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने मंत्री से कहा कि अहल्या स्थान का विकास प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए. रामजानकी मन्दिर के जीर्णोद्धार कराने की भी मांग रखी. कहा कि इसके लिए पुरातत्व विभाग को निर्देशित किया जाए.
गौतमाश्रम में हो बिजली की व्यवस्था : जीवेश: विधायक जीवेश कुमार ने डीकेबीएम पथ से कमतौल, अहल्यास्थान होते लंगड़ा मोड़ तक सड़क का निर्माण कराने तथा गौतमाश्रम में बिजली की व्यवस्था कराने की मंत्री से मांग की. कहा कि बिना इसके अहल्यास्थान का विकास अधूरा रहेगा.
अहल्यास्थान पर केंद्र सरकार का कराया गया है ध्यान आकृष्ट : डीएम
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पर्यटन केंद्र में शामिल अहल्यास्थान को देश-विदेश के मानचित्र पर शामिल करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया. केंद्र सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
इससे पूर्व डॉ जयशंकर झा ने स्वागत भाषण किया. पाग-चादर और मखान के माला से अतिथियों का सम्मान किया गया. पर्यटन मंत्री को मिथिला पेंटिंग भेंट की गयी. प्रज्ञा रानी द्वारा ‘मंगलमय दिनु आजु हे पाहुन छथि आयल’ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर एमएलसी अर्जुन सहनी, पूर्व एमएलसी मिश्री लाल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, डॉ. कृष्णचंद्र झा मयंक, कमला कांत झा, अंजनी निषाद मौजूद थे.
गीत-संगीत में गोता लगाते रहे लोग
बजरंग म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ‘जोत से जोत जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो’, भजन गायन हुआ. विपिन मिश्रा ने शंखनाद किया. म्यूजिकल ग्रुप की प्रज्ञा रानी ने ‘अमवा महुअवा के झूमे डलिया, तनि ताक न बलमुआ हमार ओरिया’ ‘ सैया मिले लड़कैयां हम का करू’, ‘किये दुइये दिन के छुट्टी ल के गाम ऐलियै’ आदि गाकर लोगों को मुग्ध कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें