12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन के आरोपितों की पेशी आज

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में विशेष केन्द्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा में बंद आरोपितों की सोमवार को पटना स्थित सीबीआइ कोर्ट में पेशी होगी. सृजन मामले के 14 आरोपित विशेष केन्द्रीय कारा में और दो […]

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में विशेष केन्द्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा में बंद आरोपितों की सोमवार को पटना स्थित सीबीआइ कोर्ट में पेशी होगी. सृजन मामले के 14 आरोपित विशेष केन्द्रीय कारा में और दो महिला सहित तीन आरोपित शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा में बंद हैं. इन सभी को सोमवार की अल सुबह पटना ले जाया जायेगा. इससे पहले इन सभी की 17 अक्तूबर को सीबीआइ कोर्ट में पेशी हो चुकी है.
एफएसएल रिपोर्ट आयी नहीं या! सृजन घोटाला मामले में पूर्व और वर्तमान डीएम के चेक पर हस्ताक्षर का उनके ऑरिजनल हस्ताक्षर से मिलान और जांच के लिए उसे एफएसएल भेजने की बात हुई थी. घाेटाला सामने आने के बाद शुरुआती जांच के दौरान ही डीएम के हस्ताक्षर का एफएसएल जांच कराये जाने की बात कही गयी पर अभी तक क्या हुआ इसको लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या हस्ताक्षर के मिलान और उसकी जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था या नहीं.

अगर भेजा गया तो रिपोर्ट आयी या नहीं. रिपोर्ट आ गयी तो उसमें क्या है और अभी तक अगर रिपोर्ट नहीं आयी तो इस गंभीर मामने में इतनी लापरवाही क्यों. ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब कोई नहीं दे रहा. अब चर्चा यहां तक होने लगी है कि एफएसएल जांच रिपोर्ट आ गयी है पर उसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा. सच्चाई जो भी हो पर जिन चेक से सरकारी राशि की बैंक से अवैध निकासी हुई उनपर डीएम का सही हस्ताक्षर था या फर्जी, यह जनता को जानने का हक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें