10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहल्ला इवेंट में अमित वर्मा को फैमिली नंबर वन का पुरस्कार

रांची: प्रभात खबर व प्रेमसंस की अोर से रविवार को नार्थ अॉफिस पाड़ा स्थित जगजीत अपार्टमेंट में मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. सभी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और मस्ती की. उड़ी-उड़ी जाय…, तम्मा- तम्मा… सहित अन्य गीतों पर बच्चों ने नृत्य […]

रांची: प्रभात खबर व प्रेमसंस की अोर से रविवार को नार्थ अॉफिस पाड़ा स्थित जगजीत अपार्टमेंट में मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. सभी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और मस्ती की. उड़ी-उड़ी जाय…, तम्मा- तम्मा… सहित अन्य गीतों पर बच्चों ने नृत्य पेश किया, जिसे लोगों ने काफी सराहा.

विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. अमित वर्मा को फैमिली नंबर वन का पुरस्कार दिया गया. प्रेमसंस मोटर्स उद्योग प्राइवेट लिमिटेड बरियातू के अभिजीत भट्टाचार्य, बिरसा चौक के शमीम व लवसंस मॉल के एम हसनत ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता के विजेता
चित्रांकन (सीनियर) अक्षिता सिंह प्रथम, सुहानी गर्ग द्वितीय, हर्षिता तृतीय, आद्वित्य राज सिंह को सांत्वना पुरस्कार.
चित्रांकन (जूनियर) सौजन्या सिन्हा प्रथम, अनिशा मंडल द्वितीय, अक्षय हर्ष तृतीय, सुहास गर्ग को सांत्वना पुरस्कार.
पासिंग द बॉल (जूनियर) : अक्षिता सिंह प्रथम, सुहानी द्वितीय, अदिति सिंह तृतीय.
पासिंग द बॉल (पुरुषों के लिए) : मिहित साक्जू प्रथम, अमित वर्मा द्वितीय, केके घोष तृतीय.
पासिंग द बॉल (महिलाअों के लिए) : भाग्यवती प्रथम, नीलिमा द्वितीय, रेशमा शिंदे तृतीय.
मेमोरी गेम (महिलाअों के लिए) : रेशमा शिंदे प्रथम, मानोषी मंडल द्वितीय, श्वेता वर्मा तृतीय.
बैलून फोड़ो (बच्चों के लिए) : आदित्य राज सिंह प्रथम, अनवी वर्मा द्वितीय, अक्षय हर्ष तृतीय .
क्वाइन बैलेसिंग : देवाशिष सिन्हा प्रथम, मोंटी द्वितीय, अमित वर्मा तृतीय.
नृत्य : अनिशा मंडल प्रथम, अनवी वर्मा द्वितीय, कुलसूम तृतीय, अनवी वर्मा को विशेष पुरस्कार
फैशन शो : श्वेता वर्मा प्रथम, मानसी मंडल द्वितीय, संगीता कुमारी तृतीय, सतिंद्र कौर को सांत्वना पुरस्कार
प्रभात खबर वर्ग : सुहानी गर्ग व अक्षिता, लवसंस मॉल : अनवी वर्मा व सौजन्या सिन्हा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें