Advertisement
दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन पर जोर
चार-छह नवंबर तक कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित होगा प्रशिक्षण जहानाबाद नगर : जिले के स्काउट और गाइड को दहेज प्रथा सह बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकिवे गांव-गांव में जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक कर सकें. उक्त निर्णय स्काउट और गाइड की जिला इकाई की बैठक में लिया गया. स्थानीय […]
चार-छह नवंबर तक कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित होगा प्रशिक्षण
जहानाबाद नगर : जिले के स्काउट और गाइड को दहेज प्रथा सह बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकिवे गांव-गांव में जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक कर सकें. उक्त निर्णय स्काउट और गाइड की जिला इकाई की बैठक में लिया गया.
स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी चार-छह नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में राज्य स्तर के प्रशिक्षक बुलाये जायेंगे. साथ ही जिलास्तरीय अधिकारियों का भी मार्गदर्शन लिया जायेगा. बैठक में संगठन आयुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले स्काउट और गाइड के उत्साह वर्धन के लिए शिक्षा मंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा.
संगठन आयुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में उच्च विद्यालय सागरपुर ,मखदुमपुर, सोनवां, बंधुगंज, मुरलीधर, गांधी स्मारक इंटर विद्यालय , रकसिया दयालचक, सिकरिया ,पंडुई, अमैन , देवरा, पिंजौरा आदि के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा.
स्काउट और गाइड कैप्टन की देख-रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कैडेटों द्वारा लोगों को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के संबंध में जागरूक किया जायेगा. बैठक में गौरव कुमार, संदीप कुमार, पवन, मुकेश , सुमित, काजल कुमारी, मुस्कान, पूजा, आरती सहित अन्य कैडेट उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement