11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात

तैयार किया जिले के विकास का खाका आरा : केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने जैन धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले के विकास का खाका तैयार किया. श्री सिंह ने कहा कि हर महीने के अंतिम रविवार […]

तैयार किया जिले के विकास का खाका
आरा : केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने जैन धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले के विकास का खाका तैयार किया. श्री सिंह ने कहा कि हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की समस्याओं के बारे में जानकारी देते हैं तथा लोगों से सुझाव मांगते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री की गंभीरता समस्याओं के प्रति देखते बनती है.
जिले के विकास का खींचा खाका : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जैन धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले के विकास के लिए खाका खींचा. उन्होंने पानी की समस्या, बिजली की समस्या, पेंशन की समस्या, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आनेवाली समस्याएं तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आनेवाली समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि इसका निराकरण अविलंब किया जायेगा तथा इसका लाभ लाभुकों तक पहुंच सके. इसकी पूरी व्यवस्था की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि आरा को जैन सर्किट से जोड़ा जायेगा.
छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों का पक्कीकरण किया जायेगा. वहीं नगर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए सभी कार्रवाई पूरी की जायेगी ताकि नगर सुंदर बन सके. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज व रेल का शिलान्यास हर हाल में नवंबर में किया जायेगा. नगर के सभी नालों का डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए 57 करोड़ रुपये दिया गया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, ईं धीरेंद्र सिंह, रेखा जैन, विभू जैन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें