14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरसिंह बांध इलाके में चला विशेष सफाई अभियान

नगर निगम आयुक्त के दौरे के बाद रेस हो गया सेनिटेशन विभाग चार सुपरवाइजरों के नेतृत्व में लगाये गये 35 सफाईकर्मी कार्य में बर्नपुर. वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध में रविवार को नगर निगम के स्तर से चार सुपरवाईजर तथा 35 सफाई कर्मियो की मदद से इलाके को पूरी तरह से साफ सुथरा किया गया. […]

नगर निगम आयुक्त के दौरे के बाद रेस हो गया सेनिटेशन विभाग
चार सुपरवाइजरों के नेतृत्व में लगाये गये 35 सफाईकर्मी कार्य में
बर्नपुर. वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध में रविवार को नगर निगम के स्तर से चार सुपरवाईजर तथा 35 सफाई कर्मियो की मदद से इलाके को पूरी तरह से साफ सुथरा किया गया. पार्षद श्रवण साव ने कहा कि नरसिंहबांध की घनी ी आबादी है. छोटी-छोटी गलियो में अनेक नालियां है. जिसका सारा कचड़ा आकर मुख्य नाली में मिलता है. इसको नियमित रूप से साफ करने के लिए 25 सफाई कर्मियो की आवश्यकता है.
बीते शनिवार को एडीएम सह निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी के वार्ड दौरे के दौरान उर्न्हने सफाई कर्मी मुहैया कराने की मांग की थी. जिसके तहत रविवार को 35 सफाई कर्मियों की मदद से इलाके में सफाई अभ्यिान चलाया गया. चार ट्रेक्टरों की मदद से कचड़ा को डंपिंग ग्राउंड पर फेंका गया. सुबह से ही पांच सुपरवाइजरो की तैनाती की गयी थी. इलाके में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करने के लिए तीन टीम बनाकर छिड़काव किया गया.
बोरो सात के एसआई धनंजय हाजरा तथा सुपरवाईजर लालू दास भी उपस्थित थे. श्री साव ने कहा कि इलाके में अलकतरा तालाब है. जिसको डंपिंग ग्रांउड बना दिया गया है. जिसके बदबू से इलाके का वातावरण प्रदूषित हो गया है.
नगर निगम के सेनेटरी विभाग को सूचित किया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सोमवार को निगम आयुक्त श्री कादरी ने बैठक बुलायी है. उनके समक्ष इलाके की कई अन्य समस्याओ को रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें