11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की पूजा कर मांगी सुख व समृद्धि

गोड्डा : सदर प्रखंड के सैदापुर गांव में जगद्धात्री की पूजा-अर्चना करने रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. यह सिलसिला देर शाम तक लगा रहा. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा कर परिवार में सुख व समृद्धि की मन्नतें मांगी है. मां की पूजा-अर्चना भक्तिभाव […]

गोड्डा : सदर प्रखंड के सैदापुर गांव में जगद्धात्री की पूजा-अर्चना करने रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. यह सिलसिला देर शाम तक लगा रहा. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा कर परिवार में सुख व समृद्धि की मन्नतें मांगी है. मां की पूजा-अर्चना भक्तिभाव से की गयी. मालूम हो कि हर वर्ष मां की पूजा धूमधाम से की जाती है. पूजा को लेकर आसपास दर्जनों गांव के श्रद्धालु पहुंचते हैं. मां पुत्र दायिनी है. इसको लेकर भक्त पहुंचकर मां के दरबार मे अपनी मन्नत मांगने आते हैं.
मां के त्रिकाल रूप की हुई पूजा
शनिवार को मां का कपाट खोला गया. वहीं रविवार को मां के त्रिकाल रूप की पूजा अर्चना भक्तों ने की. त्रिकाल पूजा में मां को हजारों बकरे की बलि दी गयी. त्रिकाल पूजा के दिन तीन-तीन पूजा होती है. तीनो पूजा के बाद मां को बकरे की बलि देने की परंपरा है. मंदिर के पूजारी ने बताया कि मन्न्तें पूरी होने पर ही मां को बलि चढ़ाई जाती है. त्रिकाल पूजा के दिन गांव में भक्तों का तांता लगा रहता है. गांव में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं.
गोड्डा नगर. शहर के बाबूपाड़ा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में रविवार को महिलाओं ने अक्षय नवमी पर नेम निष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान आंवला वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर परिवार की सुरक्षा की मन्नत मांगी. पूजा कार्य करने के बाद आंवला वृक्ष के नीचे व्रतियों द्वारा प्रसाद भी ग्रहण किया. महिलाओं ने आंवला वृक्ष में आस्था का धागा बांध अक्षय नवमी का कथा सुना. पंडित अजय कुमार झा ने पूजा संपन्न कराते बताया कि आंवला वृक्ष के निकट पूजा करने तथा दान करने से अक्षय पुण्य होता है.
यह कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को महिलाएं आंवला वृक्ष के निकट ब्राह्मण भोजन के साथ स्वयं वृक्ष के निकट भोजन प्रसाद ग्रहण करती है तो पुण्य की प्राप्ति होती है. यहां मारवाड़ी समाज से कई महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर पति पुत्र व परिवार के खुशहाल जीवन की कामना की. मौके पर रामनाथ गाड़िया, शकुंतला देवी, रानी झा, सुनीता गाड़िया, सोनी गाड़िया, सरिता गाड़िया, सुनिता शर्मा, कृष्णा टेकरीवाल गोपाल कुमार झा व कृष्णा झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें