चतरा: गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर गोशाला परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में गोशाला के विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ नंदकिशोर लाल ने कहा कि गाय सभी के लिए महत्वपूर्ण है. बहुत से ऐसे लोग हैं, जो जब तक गाय दूध देती है, तब तक सेवा करते है. फिर उसे लावारिस की तरह छोड़ देते हैं. एसडीओ ने पशुपालकों से गाय को सड़क पर नहीं छोड़ने का आग्रह किया. साथ ही गौशाला के विकास में हर संभव मदद देने की बात कही. गोष्ठी में गोशाला समिति के सदस्यों ने गायों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया.
धर्म गुरु हठयोगी बाबा ने कहा कि गोशाला में प्रतिदिन एक क्विंटल दूध का उत्पादन होगा, तभी इसका समुचित विकास हो सकता है. नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद ने गोशाला परिसर में पशु शेड व शौचालय बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनोज प्रधान समेत कई उपस्थित थे.
पुरस्कृत होनेवाले पशुपालक: गोष्ठी के दौरान अनिरुद्ध यादव, आदित्य यादव, नरेश गोप, संतोष गोप, प्रिंस गोप, अन्नु यादव, अनिल प्रसाद, विनोद यादव, कामेश्वर यादव व छोटू महतो को बेहतर पशुपालन के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के रूप में उन्हें दूध का केन दिया गया.