13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए जनता आवाज उठाये : डीसी

केरसई: केरसई प्रखंड के बासेन पंचायत स्कूल परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया, जहां पेंशन के लिए करीब 300 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार में 300 आवेदन मिलना एक बड़ी घटना है. या तो हमारे कर्मचारी फील्ड का भ्रमण नहीं करते या फिर जनता में जागरुकता […]

केरसई: केरसई प्रखंड के बासेन पंचायत स्कूल परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया, जहां पेंशन के लिए करीब 300 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार में 300 आवेदन मिलना एक बड़ी घटना है. या तो हमारे कर्मचारी फील्ड का भ्रमण नहीं करते या फिर जनता में जागरुकता की कमी है. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा व विकास की ओर ग्रामीण ध्यान दें. प्रधानमंत्री आवास योजना में वैसे लाभुक चुने, जिन्हें लाभ मिलना चाहिए.

केरसई स्वास्थ्य केंद्र में नये डॉक्टर और स्टाफ बहाल होंगे. केरसई प्रखंड में पाइप लाइन द्वारा पानी की आपूर्ति की जायेगी. घर-घर तक पानी पहुंचाया जायेगा. उपायुक्त ने बासेन की अनिता को ओडीएफ करने पर 32325 रुपये का चेक सौंपा एवं पंचायत के गुल झरिया की जल सहिया सविता देवी को मेनोन एक्का ने 10200 का चेक दिया. उपायुक्त ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त रहने के लिए आम जनता को ही आवाज उठाना होगा. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि केरसई प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. लोगों में जागरूकता की कमी है. महिलाएं सखी मंगल से जुड़ कर गरीबी दूर कर सकतीं है.

कारीमाटी प्रकरण पर चर्चा करते हुए विमला प्रधान ने कहा कि बच्ची की मौत मलेरिया से हुई, यह सच्चाई सामने आ गयी. जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का ने कहा कि जनता दरबार में पेंशन योजना के लिए इतनी संख्या में आवेदन आना त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विफलता को दर्शाता है. जिला परिषद सदस्य संजय सिंधिया ने कहा कि पंचायत में कई तरह की योजना चल रही है. सभी योजनाओं को मुखिया अपनी पंचायत में चलायें, ताकि गांव के ग्रामीणों को रोजगार मिल सके. जनता दरबार में राशन कार्ड के लिए 49 आवेदन, मनरेगा के जॉब कार्ड के लिए 38, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 99, विधवा वृद्धावस्था पेंशन के लिए 76 और विकलांग योजना के लिए 14 आवेदन जमा किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें