14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बन वसूली करनेवाले गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. नकली पुलिस बनकर व्यवसायियों से रूपया वसूली करने वाले दो लोगों को आखिरकार असली पुलिस का पाला पड़ गया और दोनों लॉकअप पहुंच गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में सनसनी मचा दी है. शनिवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अधीन प्रधान […]

सिलीगुड़ी. नकली पुलिस बनकर व्यवसायियों से रूपया वसूली करने वाले दो लोगों को आखिरकार असली पुलिस का पाला पड़ गया और दोनों लॉकअप पहुंच गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में सनसनी मचा दी है. शनिवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अधीन प्रधान नगर थाना इलाके की है.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोंनो को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक बोलेरो जीप भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. शनिवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने इनदोनों का नाम सुदर राय व विकी राय बताया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह दोनों लोग सिलीगुड़ी जंक्शन इलाका पहुंचे. दोनों एक काले रंग की बोलेरो गाड़ी से उतरकर आस-पास के दुकान से वसूली करने लगे. पूछने पर दोनों ने खुद को प्रधान नगर थाने का पुलिस अधिकारी बताया. पुलिस का चोला ओढ़ने वाले दोनों बदमाश खाकी पोशाक में भी नहीं थी. सिलीगुड़ी जंक्शन इलाका प्रधान नगर थाने से सटा हुआ है. थाने के कमोवेश सभी अधिकारी को व्यवसायी पहचानते हैं. इस तरह से वसूली करने वालों पर स्थानीय कुछ व्यवसायियों को संदेह हुआ. इन्हीं लोगों ने प्रधान नगर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी फोन पर दे दी.

असली पुलिस को देखते ही दोनों फर्जी पुलिस भागने लगे. स्थानीय व्यवसायियों व पुलिस ने मिलकर उन दोनों को दबोच लिया. आरोपी जिस गाड़ी में आये थे पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. गाड़ी चोरी के होने का संदेह पुलिस को है. गाड़ी में पड़ोसी राज्य ओडिसा का नंबरप्लेट लगा है. काले रंग की बोलेरो गाड़ी का नंबर ओआर 05 एवी 5453 है. पुलिस ने दोनों को शनिवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की एक घटना सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें