नक्सलियों ने उन्हें भी जलाने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए एके 47 राइफल से हवाई फायर करते हुए लगभग 20 मिनट तक तांडव मचाने के बाद नक्सलियों ने मोबाइल नंबर लिखा एक कागज छोड़ मौके से भाग गये. पर्चे में पप्पू जी से बात करने के बाद ही साइडिंग का काम चालू करने की बात कही गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त साइडिंग में तैनात स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) के छह जवान पोस्ट छोड़ कर भाग खड़े हुए. नक्सलियों की संख्या 10 के आसपास बतायी जा रही है. सभी वर्दी में थे व एके 47 व कार्बाइन हथियारों से लैश थे. साइडिंग कर्मियों ने बताया कि दो गुटों में बंटे नक्सली साइडिंग के पूर्वी व पश्चिमी छोर से साइडिंग आये थे.
हथियार के दम पर मौजूद लोगों को कब्जे में ले लिया और उनके मोबाइल छीनने के बाद जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पा कर जब तक पिपरवार पुलिस व सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंचते, तब तक नक्सली जा चुके थे. घटना स्थल से कारतूस के 19 खोखे बरामद मिले हैं.