13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में ऑन लाइन राशन कार्ड बनाने का काम शुरू

लोदना. सीएससी केंद्र के संचालक प्रीतम कुमार द्वारा झरिया अंचल कार्यालय प्रांगण में शनिवार को तीन दिवसीय राशन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया. साथ ही, टुंडी प्रखंड के कर्मचारी संजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन के पास आवेदन जमा किया जा रहा है. इस दौरान झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने आधार सेवा केंद्र […]

लोदना. सीएससी केंद्र के संचालक प्रीतम कुमार द्वारा झरिया अंचल कार्यालय प्रांगण में शनिवार को तीन दिवसीय राशन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया. साथ ही, टुंडी प्रखंड के कर्मचारी संजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन के पास आवेदन जमा किया जा रहा है. इस दौरान झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया.

आज एक सौ लोगों ने नया राशन कार्ड का आवेदन भरा. टुंडी प्रखंड के कर्मचारी राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार तक नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ाना, राशन कार्ड में सुधार व डीलर चेंज कराया जायेगा. नया राशन कार्ड बनाने वाले परिवार के मुखिया को बैंक एकाउंट व आधार कार्ड जमा करना जरूरी है. आवेदक अपना फॉर्म भर कर अपने वार्ड पार्षद से सत्यापित कराकर सीएससी केंद्र में जमा करें.

आवेदन की मूल कॉपी कर्मचारी के पास जमा होगा. इसकी रिसिविंग मिलेगी. आज देर शाम तक लोगों की भीड़ अंचल कार्यालय में लगी रही. वहीं विभाग द्वारा डीलरों को भी राशन कार्डधारियों की सूची दी गयी है. कितने राशन धारक राशन उठाते हैं. डीलर के पास कार्ड है,जो लोग राशन नहीं उठा पा रहे हैं. उनसे संपर्क कर राशन मुहैया करावे. जो लोग सरकारी नौकरी में व राशन कार्ड बना लिए हैं और राशन नहीं उठा रहे हैं, उनके बारे में जानकारी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें