21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहाना सफर: बेली रोड पर वाहनों का घटेगा बोझ, पुनाईचक से रुकनपुरा तक सात मीटर चौड़ी होगी सड़क

पटना: राजधानी पटना में बेली रोड के समानांतर पुनाईचक से समनपुरा होते हुए रुकनपुरा तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. सड़क बनने से बेली रोड पर से वाहनों का बोझ घटेगा. बेली रोड में लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी. इस सड़क के बनने से हड़ताली मोड़, पुनाईचक, शेखपुरा, राजा बाजार, आशियाना नगर इलाके के लोग […]

पटना: राजधानी पटना में बेली रोड के समानांतर पुनाईचक से समनपुरा होते हुए रुकनपुरा तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. सड़क बनने से बेली रोड पर से वाहनों का बोझ घटेगा. बेली रोड में लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी. इस सड़क के बनने से हड़ताली मोड़, पुनाईचक, शेखपुरा, राजा बाजार, आशियाना नगर इलाके के लोग बेली रोड का इस्तेमाल किये बगैर अंदर ही अंदर आ-जा पायेंगे.

शनिवार को कैबिनेट ने राजधानी के पुनाईचक से समनपुरा होते हुए रुकनपुरा तक 13.247 किलोमीटर में फुटपाथ निर्माण, हार्ड शोल्डरिंग कार्य, ड्रेन व एंगल ड्रेन कार्य, यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य, फॉरेस्ट क्लियरेंस कार्य और पथ के रखरखाव व चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 73 करोड़ पांच लाख 77 हजार की मंजूरी दे दी.

अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी : नयी सड़क का निर्माण इंदिरा भवन के पीछे से शुरू हो कर पुनाइचक, गांधी मूर्ति, अपना घर, चिकित्सक भरत सिंह के आवास के समीप से राजवंशी नगर, दीपनारायण सिंह सहकारी क्षेत्रीय संस्थान, आइजीआइएमएस के पीछे से होते हुए फ्रेंडस कॉलोनी होकर आशियाना नगर तक होगा. आशियाना में पासपोर्ट ऑफिस के बगल से होते हुए अंदर-अंदर अंबेदकर पथ होते हुए रूकनपुरा में बेली रोड में बने हुए फ्लाइओवर की छोर के समीप मिलेगा. नयी सड़क की कनेक्टिविटी बेली रोड से विभिन्न जगहों पर होगी. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नयी सड़क के निर्माण के लिए अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी. वर्तमान में यह सड़क कहीं-कहीं नगर विकास व पथ निर्माण विभाग की है. कैबिनेट से इस सड़क के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर अब केवल स्वीकृति ली जायेगी.
ये सड़कें भी होंगी चौड़ी
सड़क निर्माण का एनओसी पहले से प्राप्त है. कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इसके अलावा केंद्रीय निधि से वित्त पोषित पथ प्रमंडल कटिहार के तहत काढ़ागोला-फुलवरिया पथ के शून्य किमी से 13 व 14 किमी के अंत तक में चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ 74 लाख 97 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. इसी तरह पथ प्रमंडल गोपालगंज के तहत मैरवा-कुचायकोट पथ के शून्य से 41.715 किमी में चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 88 करोड़ 72 लाख 76 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. पथ निर्माण विभाग के ही पथ प्रमंडल मोतिहारी के तहत शंकर सरैया से छपवा (एनएच 28) के 20.40 किमी के निर्माण के लिए 42 करोड़ 16 लाख 76 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. वर्तमान में यह सड़क सिंगल लेन सड़क है. इसे सात मीटर चौड़ा बनाया जायेगा.

नये सिरे से बनेगी सगुना मोड़-बिहटा सड़क की डीपीआर
पटना. बिहटा में बननेवाले एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए नयी सड़क के निर्माण की बन रही डीपीआर अब नये सिरे से बनेगी. शिवाला से बिहटा के बीच एनएचएआई द्वारा फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनाने को लेकर अब बिहार राज्य पथ विकास निगम को नयी संभावनाओं की तलाश करनी पड़ेगी. इसके लिए पहले डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट के चयन को लेकर निकाले गये टेंडर को रद्द कर दिया गया है. अब अगले सप्ताह में डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट के चयन हेतु दोबारा टेंडर निकलेगा. निगम सूत्र ने बताया कि डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट द्वारा टेंडर भरनेवाली एजेंसी द्वारा सगुना मोड़ से बिहटा के बीच एलिवेटेड रोड बनाने का ऑप्शन दिया जा सकता था. इसमें खर्च भी अधिक होता, जबकि शिवाला से बिहटा के बीच एनएचएआई द्वारा फोर लेन एलिवेटेड रोड बनाया जाना है. इस वजह से पूर्व में निकाले गये टेंडर को रद्द करना पड़ा है. अब सगुना माेड़ से बिहटा के बीच सड़क निर्माण को लेकर दूसरे एलायनमेंट की संभावना पर कंसल्टेंट को काम करना पड़ेगा. इसके लिए अब नये सिरे से डीपीआर बनेगी. जानकारों के अनुसार दानापुर रेलवे स्टेशन से लेकर शिवाला मोड़ तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. एक तरफ रेलवे ट्रैक है, तो दूसरी ओर घनी बस्ती है. ऐसी स्थिति में सड़क निर्माण को लेकर नयी संभावनाओं की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें