11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डांस इंडिया डांस’ में दिखेगा सेक्टर नौ के रोहित का जलवा

चार नवंबर से जी टीवी पर होगा कार्यक्रम का प्रसारण बीएस सिटी कॉलेज में बीकॉम का है छात्र बोकारो : जी टीवी पर प्रसारित होने वाला डांस टैलेंट हंट ‘’शो डांस इंडिया डांस’’ में बोकारो का रोहित जलवा दिखायेगा. सेक्टर 09/ए- 1973 निवासी रोहित सिंह का सेलेक्शन डांस इंडिया डांस सीजन 06 के लिए हुआ […]

चार नवंबर से जी टीवी पर होगा कार्यक्रम का प्रसारण

बीएस सिटी कॉलेज में बीकॉम का है छात्र
बोकारो : जी टीवी पर प्रसारित होने वाला डांस टैलेंट हंट ‘’शो डांस इंडिया डांस’’ में बोकारो का रोहित जलवा दिखायेगा. सेक्टर 09/ए- 1973 निवासी रोहित सिंह का सेलेक्शन डांस इंडिया डांस सीजन 06 के लिए हुआ है. रोहित ने बताया : मुंबई में ऑडिशन राउंड में तकदीर की टोपी से नवाजे जाने के बाद सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी हुई. चार नवंबर से कार्यक्रम जी टीवी पर प्रसारित होगा.
डांस में भी है करियर : रोहित ने शनिवार को बताया : डांस में कैरियर का शानदार विकल्प है. बोकारो जैसे छोटे शहर से निकल कर डांस इंडिया डांस जैसी प्रतियोगिता में सेलेक्शन होना गौरव की बात है. बताया : हर दिन 04-05 घंटा डांस का प्रैक्टिस करता हूं. रोहित ने 10 वीं तथा 12 वीं की पढ़ाई रणविजय स्मारक महाविद्यालय से पूरी की है.
फिलहाल वह बीएस सिटी कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन का छात्र है. रोहित के पिता भुवनेश्वर सिंह बीएसएल के एसएमएस-02 में ऑपरेटर हैं. मां कुंती देवी गृहिणी हैं. रोहित के सेलेक्शन से घर व आस-पड़ोस उत्साह का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें