11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह विरोध की उड़ी धज्जी, कार्रवाई की मांग

वारिसलीगंज के बलवा पर वार्ड 19 की पार्षद चंचल देवी ने आयु प्रमाण के साथ डीएम को दिया आवेदन नगर के शोभिया पर 22 अक्तूबर 2017 को नाबालिग का हुआ था बाल विवाह नवादा : राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी योजना बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिये मुहिम चला रही […]

वारिसलीगंज के बलवा पर वार्ड 19 की पार्षद चंचल देवी ने आयु प्रमाण के साथ डीएम को दिया आवेदन

नगर के शोभिया पर 22 अक्तूबर 2017 को नाबालिग का हुआ था बाल विवाह
नवादा : राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी योजना बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिये मुहिम चला रही है. इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. बावजूद 22 अक्तूबर को नगर के शोभिया धाम पर एक नाबालिग युवती का बाल विवाह कराया गया. जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के बलवापर वार्ड 19 के पार्षद चंचल देवी ने शनिवार को डीएम को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि नाबालिग युवती की मां आंगनबाड़ी सेविका बबीता कुमारी ने यह हरकत की है. उन्होने बताया कि वारिसलीगंज बीके साहु इंटर विधालय में नवम में नामांकन के दौरान जो जन्म प्रमाण पत्र जमा किया गया था, उसमें 5 मार्च 2000 अंकित है. उस हिसाब से युवती का उम्र अभी 17 साल हुआ है, जो नाबालिग होने का प्रमाण है.
उन्होंने बताया कि जिस दिन यह शादी किया जा रहा था. उस दिन महिला हेल्प लाईन और पुलिस को भी सूचना दिया गया था. लेकिन लोगों को झांसे में लेकर शादी करा दिया गया.
हालांकि उन दिनों महिला हेल्प लाईन के अधिकारी राजकुमारी ने उस नबालिग युवती के परिजनों से जन्म प्रमाण पत्र जमा कराने की चेतावनी दी थी. बावजूद उस नबालिग के परिजनों द्वारा अभी तक प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि उस समय देखने में नबालिग नहीं लग रही थी, बावजूद शक के आधार पर युवती के परिजनों से आयु प्रमाण पत्र मांगा गया है. वैसे जिस वार्ड पार्षद ने आयु प्रमाण पत्र के साथ डीएम को आवेदन दिया है उनको हमारे कार्यालय में भी जमा कराना चाहिए था. ताकि उसपर कार्रवाई किया जा सके. गौरतलब है कि एक सरकारी कर्मी द्वारा इस तरह के बाल विवाह अपने ही पुत्री का कराया गया हो तो आम लोगों की तो बात ही करना बेकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें