दुमका/ जामा : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी गांव में भीड़ ने चोर होने के संदेह में एक 28 वर्षीय युवक को नंगा कर पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना बारापलासी व पीपरा गांव के बीच घटी, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह पर उक्त युवक को इतना पीटा कि वहीं उसने दम तोड़ दिया. मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार ने शनिवार को सुबह थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात युवक गांव के किसी व्यक्ति के मोटरसाइकिल की चोरी का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में उसपर नजर पड़ गयी. शोर मचाने पर युवक भाग खड़ा हुआ, पर लोगाें ने खदेड़ कर धर दबोचा.
सुबह पहुंची पुलिस : सुबह होने पर लावारिश स्थित में शव होने की खबर स्थानीय चौकीदार को मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मामले में थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास जारी है. ग्रामीणों द्वारा चोर के संदेह पर पीट-पीटकर हत्या करने की बात सामने आयी है. कहा कि मामले में ग्रामीणों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दुमका के बारापलासी की घटना
युवक को नंगा कर मारा गया
आक्राेशित भीड़ ने नहीं दिखायी रहम, भर दम पिटाई के बाद डोभा में डूबो-डूबो कर दोबारा की पिटाई
मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
चोरी की घटनाएं से आक्रोशित थे लोग
बीते दिनों बारापलासी बाजार सहित आस-पास के गांव में आये दिन चोरी की कई घटनाएं घटने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था. जिसके कारण वह ग्रामीणों के आक्रोश का निशाना बन गया. ग्रामीण बुरी तरह पीटते रहे. इतना ही नहीं खूब पिटाई के बाद उसे डोभा में डूबो-डूबो कर भी पिटाई की जाती रही. अंत में युवक दम तोड़ दिया.