आरोप. जांच में खुलासा, 205 मृत लाभुकों के काटे नाम
Advertisement
मुर्दे भी गटक गये सरकारी अनाज
आरोप. जांच में खुलासा, 205 मृत लाभुकों के काटे नाम रद्द किये गये 300 फर्जी लाभुकों के राशनकार्ड फर्जी तरीके से गटक रहे थे सस्ती अनाज बिहारशरीफ : वर्षों से मुर्दे भी सरकारी अनाज खा रहे थे. सैकड़ों ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी हैं. बावजूद उनके नाम पर सरकारी अनाज का उठाव जारी है. […]
रद्द किये गये 300 फर्जी लाभुकों के राशनकार्ड
फर्जी तरीके से गटक रहे थे सस्ती अनाज
बिहारशरीफ : वर्षों से मुर्दे भी सरकारी अनाज खा रहे थे. सैकड़ों ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी हैं. बावजूद उनके नाम पर सरकारी अनाज का उठाव जारी है. ऐसे लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाये जाने के स्थान पर मृत आत्मा के नाम पर अनाज गटक रहे हैं. इसका खुलासा जांच के बाद हुआ.
सदर अनुमंडल क्षेत्र में अपात्र कार्डधारियों के जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है. बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र में अभी तक 205 मृत राशनधारियों का नाम कार्ड से हटाया गया है.
ऐसे लोगों में बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के 185 मृत लोगों के नाम भी शामिल हैं. इसी प्रकार सदर अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों से 20 मृत राशनधारियों भी शामिल हैं. ऐसे लोगों पर बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई जारी है. इसी प्रकार फर्जी तरीकों से सरकारी अनाज गटने वाले 250 से अधिक लाभुकों का नाम राशनकार्ड रद्द किया गया है. साथ ही हजारों और लोग कार्रवाई की जद में आने वाले हैं.
600 लोगों को भेजा गया नोटिस
बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र के 600 और लोगों को नोटिस भेजा गया है. जो गलत तरीके से सरकारी अनाज का लाभ ले रहे हैं मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीओ सुधीर कुमार ने उक्त लोगों को नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अपात्र की श्रेणी में आनेवाले कार्डधारियों का कार्ड रद्द किया जायेगा. गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वालों पर जिला स्तर पर भी कार्रवाई जारी है. पूरे जिला क्षेत्र से अब तक 40 हजार अपात्र राशन कार्डधारी चिह्नित किये जा चुके हैं.
जिले में राशन कार्ड का सत्यापन और आधार सीडिंग का कार्य जारी है. इस कार्य से कई तरह का खुलासा हो रहा है. सालों से हजारों लोग पात्र नहीं होते हुए भी फर्जी तरीके से सस्ती अनाज का सेवन कर रहे थे. सत्यापन के क्रम में अब तक 15 हजार 216 फर्जी राशन कार्डधारियों का कार्ड रद्द कर दिया गया है. गलत तरीके से सस्ती अनाज का लाभ उठाने वाले लोगों पर अब तक की गयी सबसे बड़ी कार्रवाई है. फर्जी तरीके से सरकारी अनाज गटकने वालों में सरकारी सेवक से लेकर बड़े व्यापारी भी शामिल हैं. अभी भी राशन कार्ड की जांच और आधार सीडिंग कार्य भी जारी है. ऐसे लोगों को चिह्नित किये जाने के बाद अनुमंडल स्तर से नोटिस देकर जवाब मांगा है.
जिले में हैं तीन लाख 80 हजार कार्डधारी
जिले में तीन लाख 80 हजार कार्डधारियों की संख्या है. प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान से अब तक दो लाख 70 हजार कार्डो का सत्यापन हो चुका हैं. प्रशासन ने ऐसे लोगों से कहा है कि अगर जो लोग गलत तरीके से सरकारी अनाज का लाभ ले रहे हैं वे स्वत: कार्ड सरेंडर कर दें. प्रशासन को इसकी जानकारी होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. चर्चा है कि हजारों लोग अभी भी दो-दो कार्ड बनाकर योजना का लाभ ले रहे हैं.
ये आते हैं अपात्र श्रेणी में
ग्रामीण क्षेत्र के लिये -मोटर चालित तिपहिया/ चार पहिया वाहन वाले
मशीन चालित कृषि उपकरण वाले गृहस्थ
सरकारी सेवक या परिवार के किसी सदस्य
आयकर अदा करने वाले गृहस्थ
पक्की दीवारों और छतों के साथ तीन से अधिक कमरे वाले गृहस्थ
2.5 एकड वाले या उससे अधिक वाले गृहस्थ
शहरी क्षेत्र के लिये
तीन कमरे या उससे अधिक पक्का छतयुक्त मकान
दो पहिया वाहन, फ्रीज, वाशिंग मशीन रखने वाले गृहस्थ
चार पहिया वाहन या एयरकंडीशनर वाले गृहस्थ
रोक के बावजूद बड़गांव में प्रतिमा का विसर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement