Advertisement
सिविक वोलंटियर पर पत्नी की हत्या का आरोप
फेसबुक पर प्रेम के बाद की थी शादी रायगंज. एक गृहवधू की हत्या का आरोप उसी के पति पर लगा है. आरोपी पति आनंद राय पुलिस में सिविक वोलंटियर है. मृत गृहवधू का नाम दिशा राय देवनाथ (26) है. मृतका के पिता दुलाल देवनाथ ने पति आनंद राय और ससुराल के अन्य चार लोगों के […]
फेसबुक पर प्रेम के बाद की थी शादी
रायगंज. एक गृहवधू की हत्या का आरोप उसी के पति पर लगा है. आरोपी पति आनंद राय पुलिस में सिविक वोलंटियर है. मृत गृहवधू का नाम दिशा राय देवनाथ (26) है. मृतका के पिता दुलाल देवनाथ ने पति आनंद राय और ससुराल के अन्य चार लोगों के खिलाफ रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी पति और अन्य ससुरालवाले फरार हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रायगंज के साहापुर निवासी आनंद राय और बर्द्धमान के श्रीरामपुर की रहने वाली दिशा देवनाथ का परिचय फेसबुक पर हुआ था. फेसबुक पर आनंद राय ने अपना परिचय पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान के रूप में दिया था. धीरे-धीरे फेसबुक पर दोस्ती प्रगाढ़ हुई और करीब दो वर्ष पहले दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही आनंद राय ने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया.
वह पत्नी दिशा पर मायके से पैसे लाने के लिए दवाब डालने लगा. वह उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. गुरुवार को उसने सारी सीमाएं लांघ दीं और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के पिता ने पुलिस के पास दर्ज करायी शिकायत में कहा है कि मायके से फोन करने पर दिशा से बात नहीं करायी जाती थी. गुरुवार शाम को आनंद ने बताया कि दिशा ने आत्महत्या कर ली है.
खबर पाकर मृतका के परिजन रायगंज पहुंचे और पति व ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. दिशा की मां दीपा देवनाथ ने भी आरोपों को दोहराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement