25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :अब बुनकर भी सीखेंगे मार्केटिंग के गुर, बढ़ेगी आय

पटना : बुनकर का काम कर जीविकोपार्जन करने वालों के भी दिन बहुरेंगे. वे भी बिचौलियों व उनके द्वारा तैयार की गयी वस्तु की कीमत लगानेवाली एजेंसियों का एकाधिकार खत्म हो सकता है. बस, इसके लिए उन्हें थोड़ी पढ़ाई करनी पड़ेगी. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआइओएस) बुनकरों के लिए नया कोर्स शुरू कर रहा है, […]

पटना : बुनकर का काम कर जीविकोपार्जन करने वालों के भी दिन बहुरेंगे. वे भी बिचौलियों व उनके द्वारा तैयार की गयी वस्तु की कीमत लगानेवाली एजेंसियों का एकाधिकार खत्म हो सकता है. बस, इसके लिए उन्हें थोड़ी पढ़ाई करनी पड़ेगी.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआइओएस) बुनकरों के लिए नया कोर्स शुरू कर रहा है, जिसमें डिजाइनिंग प्रिंटिंग के साथ ही उद्यमिता की भी शिक्षा दी जायेगी. इससे बुनकर अपने उत्पादों के लिए बाजार तैयार करने व खरीद-बिक्री में भी दक्ष बनेंगे. इससे आय भी बढ़ेगी. इसका उद्देश्य बुनकरों के साथ उनके बच्चों को भी शिक्षित करना कभी है. एससी-एसटी कोटि के बुनकरों व छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कोर्स फीस में 75 प्रतिशत छूट का भी प्रावधान किया गया है.
रजिस्ट्रेशन शुरू : यह कोर्स मैट्रिक व इंटर स्तर का एवं दो-दो वर्ष पटना :(नौवीं-10वीं व 11वीं-12वीं) का होगा. आठवीं पास या लिखना-पढ़ना जानने वाले कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
इसके लिए उन्हें किसी स्कूल या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से निर्गत प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि लिखने-पढ़ने की योग्यता संबंधी स्वप्रमाणित पत्र देना होगा. बुनकर, 14 वर्ष से अधिक उम्र के उनके बच्चे एवं सामान्य विद्यार्थी या व्यक्ति भी यह कोर्स कर सकते हैं.एनआइओएस ने इसके लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया है. आधार कार्ड व दो फोटोग्राफ के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
पांच पेपर होंगे : सिलेबस के अनुसार कुल पांच पेपर होंगे. इसमें भाषा समेत कुल छह विषय शामिल किये गये हैं. भाषा का पेपर अनिवार्य होगा. अत: किसी भी एक भाषा का चुनाव करना होगा. उद्यमिता, फाइबर से फेब्रिक, डिजाइन डेवलपमेंट, हथकरघा बुनाई, रंगाई व छपाई में से किन्हीं चार विषयों का चयन करना होगा.
कोर्स फीस
माध्यमिक (मैट्रिक स्तर) : सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1485 रुपये, महिला उम्मीदवारों के लिए 1210 रुपये, एससी-एसटी व दिव्यांग एक्स सर्विस मैन 990 रुपये
उच्च माध्यमिक (इंटर स्तरीय) : सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1650 रुपये, महिला उम्मीदवारों के लिए 1375 रुपये, एससी-एसटी व दिव्यांग एक्स सर्विस मैन 1075 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें