Advertisement
रांची : बाबा नानक तेरी जय होवे…
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर से श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 549वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गयी. सुबह साढ़े पांच बजते ही बाबा नानक तेरी जय होवे तथा सतनाम वाहेगुरु के उदघोष के साथ श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और अरदास के बाद फेरी में […]
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर से श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 549वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गयी.
सुबह साढ़े पांच बजते ही बाबा नानक तेरी जय होवे तथा सतनाम वाहेगुरु के उदघोष के साथ श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और अरदास के बाद फेरी में शामिल हुए. प्रभातफेरी दर्शन दिऊड़ी गेट से निकलकर सुभाष कक्कड़, ललित किंगर, पवन पपनेजा, मनोहर लाल मिढ़ा, बलबीर खीरबाट, श्याम लाल गाबा, प्रकाश गिरधर और अर्जुन दास मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊड़ी गेट वापस पहुंच कर समाप्त हो गयी.
फेरी में श्रद्धालुओं ने अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजया कौ भले को मंदे …तथा औखी घड़ी न देखंड़ देई अपना बिरद समाले हाथ देई राखै अपने कउ सास सास प्रतिपाले… जैसे अनेक शबद गायन कर कॉलोनी की गलियों को नानकमय कर दिया. सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठा कर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की.
श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया. फेरी में शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा की. जगह-जगह आतिशबाजी की गयी तथा चाय प्रसाद का वितरण किया गया. फेरी में द्वारका दास मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, हरगोविंद गिरधर, अमर मदान, हरीश तेहरी, मनीष मल्होत्रा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, पाली मुंजाल, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, राजेंद्र मक्कड़, रमेश तेहरी, हरविंदर सिंह, लक्ष्मण दास सरदाना, कमल मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, जोगिन्दर सिंह मिढ़ा, सूरज झंडई, गौरव मिढ़ा,अमन डावरा, पीयूष मिढ़ा, आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा, रिक्की मिढ़ा, बबली मिढ़ा, बीबी प्रीतम कौर समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में भी निकली प्रभातफेरी
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर शुक्रवार को बरियातू हाउसिंग कालोनी में प्रभात फेरी निकाली गयी. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा मेन रोड से आये श्रद्धालुओं ने शबद-कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली. इस अवसर पर कॉलोनी के सिख समाज द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. प्रभात फेरी के बाद लंगर भी लगाया गया. प्रभात फेरी कार्यक्रम में भजन सिंह, राजेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बग्गा, हर सिमरन सिंह, ईश्वर सिंह, विक्की भैया, बंटी तेजवानी, शुंभतेज सिंह और अजय कुमार ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement