Advertisement
झारखंड : स्थापना दिवस पर शुरू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना, 1.50 लाख परिवारों का होगा गृह प्रवेश
1.50 लाख परिवारों का होगा गृह प्रवेश, एंबुलेंस सेवा भी आरंभ होगी रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार कई नयी योजनाओं का शुभारंभ करेगी. इस मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया जायेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 1.50 लाख परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना के […]
1.50 लाख परिवारों का होगा गृह प्रवेश, एंबुलेंस सेवा भी आरंभ होगी
रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार कई नयी योजनाओं का शुभारंभ करेगी. इस मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया जायेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 1.50 लाख परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश होगा. 50 लाख लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा.
स्थापना दिवस के दिन ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू होगी. इसके तहत राज्य के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा. एंबुलेंस सेवा भी शुरू होगी. इसके तहत 324 एंबुलेंस मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके लिए लोगों को 108 नंबर डायल करना होगा. स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे.
स्थापना दिवस पर और क्या होगा
1. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय व विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास होगा
2. डिजिटल साक्षरता के तहत एक लाख लोगों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
3. पंचायत स्तर पर कमल क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा
4. जमशेदपुर एवं गिरिडीह में डेयरी प्लांट का शिलान्यास
5. 10 नये कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास
6. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन एवं चूल्हे का वितरण
7. 2500 सरना-मसना धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण
8. सेविकाओं के बीच मोबाइल फोन का वितरण
9. विद्या वाहिनी योजना के तहत 40 हजार टैब का वितरण
10. मीठी बात के तहत मधुमक्खी पालकों के बीच किट का वितरण
1 1. केंदू पत्ता संग्राहकों के बीच डीबीटी के माध्यम से राशि का वितरण
12. 15 हजार मकान का आवंटन
13. पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, नगर विकास विभाग द्वारा लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
14. मुद्रा, पीएमइजीपी के तहत पांच हजार करोड़ रुपये की राशि का वितरण व एसएचजी का बैंक लिंकेज.
1500 करोड़ की लागत से शुरू होगी जोहार योजना
राज्य सरकार 1500 करोड़ की लागत से जोहार योजना शुरू करेगी. इसका उद्देश्य झारखंड के ग्रामीणों की आमदनी बढ़ना है. इससे पूरे राज्य में करीब दो लाख ग्रामीण परिवार लाभान्वित होंगे. 3500 किसानों को इसका फायदा होगा.
इसका संचालन झारखंड राज्य आजीविका मिशन से होगा. जोहार प्रोजेक्ट से माइक्रो स्तर की सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जायेगा. इसका संचालन कम्युनिटी स्तर से होगा. इससे तालाब और कुओं का निर्माण कराया जायेगा. वर्ल्ड बैंक और झारखंड सरकार मिलकर इस स्कीम का संचालन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement