15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक झारखंड माइनिंग शो 2017, राजेश अडाणी समेत कई कारोबारी करेंगे भागीदारी

रांची : झारखंड माइनिंग शो 2017 की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस शो में आनेवाले खनन और उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों के स्वागत की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. माइनिंग शो का आयोजन उद्योग एवं खान विभाग तथा सीआइआइ द्वारा 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रभात तारा मैदान में किया जा […]

रांची : झारखंड माइनिंग शो 2017 की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस शो में आनेवाले खनन और उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों के स्वागत की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
माइनिंग शो का आयोजन उद्योग एवं खान विभाग तथा सीआइआइ द्वारा 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रभात तारा मैदान में किया जा रहा है. यह समिट खनन उद्योग से जुड़ा होगा. इसके तकनीकी सत्र में कई टेक्निकल सेशन होंगे, जिसमें झारखंड में खनन उद्योग पर विशेष चर्चा होगी और सरकार उसके अनुरूप खनन नीति तय करेगी, ताकि खनन उद्योगों को रोजगार के साथ जोड़ा जा सके.
झारखंड माइनिंग शो 2017 का उदघाटन 30 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. एक नवंबर को आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. तीन दिवसीय इस माइनिंग शो में देश के कई बड़े उद्यमी भी शामिल होंगे. अडाणी ग्रुप के एमडी राजेश अडाणी, वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, वोल्वो इंडिया के निदेशक कमल बाली, कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह व जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल समेत कई उद्यमी इस शो में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उदघाटन समापन समारोह में शामिल होंगे तोमर
कई कंपनियों के स्टॉल भी लगेंगे
तीन हजार वर्ग मीटर की इस प्रदर्शनी में टाटा स्टील, कोल इंडिया, एचइसी, त्रिवेणी अर्थमूवर्स, एनटीपीसी, बीवीइएमएल, सेल, एनएमडीसी, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू, टाटा हिताची, बीकेटी, भारत बेंज, टाटा मोटर्स, टीअाइपीएल जैसी 60 से अधिक कंपनियों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे.
सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा
उद्योग एवं खान सचिव सुनील बर्णवाल, खान आयुक्त अबु बकर सिद्दीकूी ने प्रभात तारा मैदान में तैयारियों का जायजा भी लिया. सीआइअाइ के प्रतिनिधियों ने तैयारियों की जानकारी दी. उद्योग सचिव ने निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का इवेंट है इसकी तैयारी उसी के अनुरूप होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें