डकैती . घर की रखवाली कर रहे व्यक्ति को बनाया बंधक, की मारपीट
Advertisement
डेढ़ लाख नकद व जेवरात की लूट
डकैती . घर की रखवाली कर रहे व्यक्ति को बनाया बंधक, की मारपीट फारबिसगंज : जुम्मन चौक वार्ड संख्या 05 निवासी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पटना के लोड टेस्ट कांट्रेक्टर सनोज झा पिता मधुकांत झा के आवास पर गुरुवार की रात तीन अज्ञात सशत्र अपराधियों ने घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. […]
फारबिसगंज : जुम्मन चौक वार्ड संख्या 05 निवासी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पटना के लोड टेस्ट कांट्रेक्टर सनोज झा पिता मधुकांत झा के आवास पर गुरुवार की रात तीन अज्ञात सशत्र अपराधियों ने घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर की रखवाली कर रहे गृहस्वामी के फुफेरे भाई अरूण पिता स्व कपिलेश्वर झा डाढ़ी खांप नाथपुर वार्ड 09 नरपतगंज निवासी के साथ मारपीट किया. इसके अलावा उसके पास मौजूद एटीएम कार्ड से राशि निकासी के लिए पैदल ही शहर के ज्योति मोड़ तक लेकर आया. लेकिन राशि की निकासी नहीं हो पायी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार सिंह,
बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घर की रखवाली कर रहे अरूण झा से गहन पूछताछ की. अरूण झा ने बताया कि गृह स्वामी सनोज झा हृदय नगर सीतापुर वीरपुर के स्थायी निवासी हैं और उनके रिश्ते में भाई लगते हैं. छठ पर्व के मौके पर गृहस्वामी श्री झा एवं उनके घर में रहने वाले किरायेदार भी अपने अपने घर गये थे.
उसने बताया कि गुरुवार की रात जब वे सो रहे थे तो लगभग 12 बजे रात में अचानक छत के रास्ते से तीन हथियारबंद अपराधी आये और घर खुलवाया. उन्हें बंधक बनाते हुए उनके साथ मारपीट किया. इसके बाद सभी कमरा एवं गोदरेज व ट्रंक का ताला तोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया. जाते समय उनके पॉकेट से एटीएम ले कर जबरन पैदल ही उसे भी साथ ज्योति मोड़ स्थित एटीएम तक ले गये. जबरन उनके एटीएम से राशि निकालने का प्रयास किया. राशि की निकासी नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया.
इसी दौरान उसने लूटे हुए एलसीडी व इंडक्शन चुल्हा को भी छोड़ दिया और भाग निकले. इधर घटना कि जानकारी मिलने पर पहुंचे पीड़ित गृहस्वामी श्री झा ने बताया कि अपराधियों ने उनके घर से लगभग 80 हजार रुपये नगद, साढ़े पांच भर सोना व 50 भर चांदी के जेवर सहित अन्य सामान लूट कर ले गये. किरायेदार कुमार मृणाल एवं चंद्रदेव याद के भी कमरा का ताला एवं गोदरेज तोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मगर उन दिनों किरायेदार के आने के बाद ही लूटी गयी राशि एवं सामानों का पता चल पायेगा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में समाजसेवी वाहिद अंसारी, जाबिर अंसारी, मटियारी पंचायत के सरपंच लक्ष्मी पासवान सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
कहते हैं डीएसपी : डीएसपी अजित कुमार सिंह ने बताया कि लूट कांड के मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. कांड में शामिल अपराधी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement