23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसई : खस्सी के विवाद में महिला की हत्या

सिसई : सिसई थाना के सिसई बस्ती गांव में संतरा उरांव (22) ने गांव के ही मुनी देवी (35) की डंडा से मार-मार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार दिन के 12 बजे दिन की है. घटना का कारण वापसी विवाद है. संतरा उरांव एक वर्ष पूर्व मुनी देवी के पति बुदू उरांव से खस्सी […]

सिसई : सिसई थाना के सिसई बस्ती गांव में संतरा उरांव (22) ने गांव के ही मुनी देवी (35) की डंडा से मार-मार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार दिन के 12 बजे दिन की है. घटना का कारण वापसी विवाद है. संतरा उरांव एक वर्ष पूर्व मुनी देवी के पति बुदू उरांव से खस्सी खरीदी थी. उसको लेकर मुनी व संतरा में तू-तू, मैं-मैं हुआ था. गुरुवार को 12 बजे दिन संतरा उरांव मुनी के घर आ धमका.

मुनी देवी से विवाद करने लगा. लड़ते-लड़ते दोनों घुड़वा उरांव के घर के पास आ गये. जहां संतरा उरांव ने कुदाल के बेंट के डंडा से मुनी देवी के सिर पर तीन चार बार मारा. मुनी देवी जख्मी हो कर जमीन पर गिरी और वहीं दम तोड़ दिया. संतरा उरांव मूल रूप से लापुंग के लालगंज गांव का निवासी है. सिसई बस्ती में अपने मामा के घर रहता था. एक माह पूर्व से छारदा रोड सिसई में अपनी मां व भाई के साथ भाड़े के घर में रह रहा था.

घटना की सूचना के बाद सिसई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दी. मृतका की पत्नी पंचमुनी कुमारी ने हत्यारा संतरा उरांव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें