कार्रवाई . हरसिद्धि थाना पुिलस को मिली सफलता
Advertisement
लूट की बाइक के साथ चार शातिर गिरफ्तार
कार्रवाई . हरसिद्धि थाना पुिलस को मिली सफलता अरेराज : दो माह पूर्व सुगौली से संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी बहन के यहां जा रहे डाककर्मी की बाइक लूट का डीएसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने लूट की बाइक सहित चार शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी नुरुल हक ने अनुमंडल कार्यालय […]
अरेराज : दो माह पूर्व सुगौली से संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी बहन के यहां जा रहे डाककर्मी की बाइक लूट का डीएसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने लूट की बाइक सहित चार शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी नुरुल हक ने अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार चारों शातिर अपराधी है. बैंक लूटकांड सहित दर्जनों लूट कांड के आरोपित हैं. 22 अगस्त की देर शाम सुगौली थाना क्षेत्र के डाक कर्मी की संग्रामपुर मधुबनी जाने के क्रम में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दमोवृति नहर के पास अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा बाइक लूट ली गयी था,
जिसको लेकर डाककर्मी अमित कुमार के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हरसिद्धि थाना कांड संख्या 335/17 दर्ज किया गया था. डाककर्मी के लूट के समय बताए गए हुलिया पर व गुप्त सूचना के आधार पर सरिसवा गांव के इजहार आलम को गिरफ्तार किया गया. इजहार आलम के निशानदेही पर चंद्रहिया से राजा बाबू, पशुरामपुर से प्रिंस पटेल व अरेराज ओपी थाना क्षेत्र के योगियार से लूट की बाइक के साथ सलमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार प्रिंस पटेल ने बताया कि डाककर्मी बाइक लूट कांड को अंजाम देने में बिक्की कुमार, लड्डू, इजहार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस दबिस बढ़ने पर तुरकौलिया बाजार में नम्बर प्लेट बनाने वाले राजाबाबू से गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर दूसरा नम्बर प्लेट लगाकर दस हजार में सलमान के हाथों बेच दिया, जिसकी निशानदेही पर लूट की बाइक के साथ घटना में संलिप्त सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी टीम में हरसिद्धि थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सअनि अजित सिंह व नवल किशोर सिंह शामिल हैं.
प्रिंस पटेल जेल से छूटने के बाद नए गैंग बनाकर फिर बैंक या कैशभान लूटने का योजना बना रहा था. पुलिस पूछ ताछ में इजहार ने बताया कि प्रेमिका के मांग को पूरा करने के लिए अपराध के दुनिया मे अपना कदम रखा. इजहार के घर पर माता पिता दोनों बीमार थे. तभी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर के एक महिला से प्रेम हो गया. उसकी डिमांड को पूरा करने के लिए पहले विक्की के सम्पर्क में आया. विक्की, लड्डू, प्रिंस व इजहार ने पहले बाइक लूट में संलिप्त कराया, जिससे मिले हिस्से से प्रेमिका का डिमांड नही पूरा होता था. उसके बाद सभी ने मिलकर बैंक लूट कांड को अंजाम देने की योजना बनाई, लेकिन तबतक एक लूट कांड में विक्की जेल चला गया. उसके बाद प्रिंस ने बाकी साथियों के साथ मिलकर किसी बैंक या कैसभान लूटने के लिए रैंकिंग शुरू किया था .पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बड़ी घटना के फिराक में है, जिसको लेकर डीएसपी नुरुल हक ने हरसिद्धि थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठन कर गिरोह का उद्भेदन किया है.
विक्की पर चलेगा स्पीडी ट्रायल : हरसिद्धि थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार इजहार के निशानदेही पर छह अपराधियो पर प्रथमिकी दर्ज कर इजहार आलम,प्रिंस पटेल,राजाबाबू,सलमान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया . वहीं जेल में बंद विक्की पर स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलायी जायेगी. साथ ही लडडू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement